बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय) ।विकास खण्ड बभनी मे स्थापीत भारतीय स्टेट बैक के रवैये से नाराज उपभोक्ताओं ने बैक के व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया।उपभोक्ताओं का आरोप था की उपभोक्ता घण्टो से लाइन मे खड़े थे।लेकिन उन्हे चार बजे के बाद बैक से बाहर कर दिया गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने बैक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और प्रबन्धन के विरूद्व नारे बाजी की।
बभनी भारतीय स्टेट बैक की दुर्वयवस्था से ग्रामीणों मे आक्रोशित है ग्रामीणों का आरोप है कि बैक ग्रामीणों के साथ मनमानी कर रहा है।दो बजे से बैक मे बैठे लोगो को चार बजते यह कह कर बाहर कर दिया कि समय खत्म हो गया जबकि लोग घण्टो लाइन मे लगे रहे अपनी जरूरतों के लिए घण्टो इन्तज़ार किया ।ग्रामीण उपभोक्ता दुर्गा देवी ,श्रवण कुमार, गायत्री देवी,सीता कुमारी, सुकमनिया देवी,मानकुवर,बासदेव,मोहन,देवकुमार ,सी एस पान्डेय ग्रामीणों का आरोप है कि बैक मनमानी पर उतारु है और समय होने के बावजुद जबरदस्ती लोगो को बैक के बाहर कर दे रहा है।बैक मे महिनो से प्रिन्टर खराब है।मंगलवार को लोग कतार मे खडे थै जैसे ही चार बजा लोग बैक कैशियर ने गार्ड बुलाकर सभी को जबरदस्ती बाहर कर दिया।जब इसकी शिकायत मैनेजर से किया गया तो उन्होने भी नियम का हवाला देते हुए लोगो को बाहर करवा दिया।बाहर निकले ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही और बैक के खिलाफ प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि बैक व्यवस्था मे सुधार नही हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा।शाखा प्रबन्धक ने बताया की चार बजे के बाद पैसा देने का नियम नही है लाइन मे लगे है तो वास जाना पडेगा।दुसरे दिन पैसा मिलेगा।भरत कुमार सिंह
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal