मानव जीवन अनमोल है,यातायात नियमों को अनुपालित करायें-डीएम

सोनभद्र/दिनांक 17 जून,2019।मानव जीवन अनमोल है, लिहाजा जिला सड़क सुरक्षा समिति जिले के दुर्घटना बाहुल्य सड़कों पर, सावधान संकेतक बोर्ड स्थापित करायें और यातायात सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए जन जागरूकता के कार्यक्रम के साथ ही वाहनों की नियमित जॉच-पड़ताल भी की जाय।उक्त निर्देष जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह सम्बन्धी कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए सम्बन्धितों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले सरकारी कार्मिकों से यातायात नियमों का पालन कराने के साथ ही जिले में अभियान चलाकर यातायात नियमों को अनुपालित करायें। उन्होंने कहा कि दो चक्का वाहनों का संचालन हेलमेट के साथ व चार चक्के वाहनों का परिवहन शीटटबेल्ट के साथ कराया जाय। जिलाधिकारी ने आदेषित कराया कि जिले में किय्राषील पेट्रोल पम्प संचालक बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन को पेट्रोल न दें। इसी प्रकार से चार पहिया वाहन के ड्राइवर शीटबेल्ट युक्त होने पर ही डीजल/पेट्रोल दें। उन्होंने कहा कि जो पेट्रोल पम्प संचालक बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल व बिना शीटबेल्ट के चार चाहिया वाहनों को पेट्रोल/डीजल देगा, उन पेट्रोल पम्पों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जरूरत पड़ने पर लाईसेंस निरस्तीकरण की भी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने मानव जीवन की सुरक्षा पर बल देते हुए कहा कि सड़कें खराब होने से भी दुर्घटना होती हैं, जिसके निदान के लिए प्रदेष की लोकप्रिय सरकार ने निगरानी ऐप्प लॉच किया है। अब कोई भी नागरिक लोक निर्माण विभाग व अन्य सड़कों पर गढ्ढा पाये जाने या दुर्घटना को दावत देने वाली कटी/टूटी हुई सड़कों या गढ्ढों की फोटो खींचकर अपने मोबाइल से सीधा निगरानी ऐप्प पर भेजने/डालने पर 48 घंटे से 96 घंटे के बीच भेजी गयी फोटो के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यषाला में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री एस0पी0 सिंह, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, मा0 विधायक प्रतिनिधिगण, ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारीगण, सम्भ्रान्त जनों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मानव जीवन को बचाने पर बल दिया। उन्हांंने बताया कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 17 से 22 जून,2019 से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। 17 जून को जागरूकता से जुड़ी कार्यक्रम किये गये। आगामी 18, 19 व 20 जून, 2019 को यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए वाहनों की जॉच की जायेगी। ओवर लोडिंग के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी। सेफ्टी डिवाइसेज के चेकिंग की कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा 21 व 22 को बृहद अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही यातायात नियमों के अनुपालन न करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि अब हेलमेट न लगाने वालों को पहली बार पकड़े जाने पर एक सौ रूपये के बजाय अब पांच रूपये का जुर्माना देना होगा। इसी प्रकार से दोबारा पकड़े जाने पर सीधा एक हजार रूपये का जुर्माना देना होगा। इस मौके परसभी सम्बन्धितगण आदि मौजूद रहें।

Translate »