तेज आंधी तूफान से पेड़ हुए धराशाही,बिजली हुई बेपटरी

रामजियावन गुप्ता

image

बीजपुर/सोनभद्र रविवार की शाम क्षेत्र में आये भीषण आधी , पानी, और चक्रवाती तूफान से कई घरों के सीट और छाजन उड़ गए तो दर्जनो पेड़ पौधे धराशाही होगये। गिरे पेड़ों की चपेट में आने से कई जगह विजली के पोल और तार टूट कर जमींदोज हो गए जिससे क्षेत्र के सैकड़ो गाँवो में अंधेरा पसर गया। इतना ही नही आम और अन्य फलदार पेड़ों की डाल सहित फल टूट कर बर्बाद हो गए।  चक्रवाती हवा के दबाव से क्षेत्र में जगह जगह बिजली के पोल झुक कर टेढ़े हो जाने से बिजली बिभाग की भारी क्षति हुई है। भीषण गर्मी और उमस भरी रात में विजली के बगैर लोग बेचैन रहे । सड़को पर जगह जगह पेड़ गिरजाने से कुछ देर के लिए आवागमन अवरुद्ध रहा । तूफान का कहर इसकदर था कि जो जहाँ था वही थम गया लोग फोन से अपने अपने घरों का हाल जानने के लिए बेचैन रहे। आंधी तूफान का कहर अभी थमा भी नही था कि गरज चमक के साथ जोरदार बारिश और  हवाओ ने लोगो को झकझोर के रख दिया ।  अंधेरा होने के कारण लोग आंधी से हुए नुकाशानी का अंदाज़ा नही लगा सके लेकिन सुबह होते ही जगह जगह से टूटे पोल गिरे पेड़ और उड़े टिन सेड और छान छप्पर के फ़ोटो मिलने लगे जिससे यह अंदाजा लगाया जाने लगा कि क्षेत्र में इस चक्रवाती तूफान से भारी नुकाशानी हुई है। उधर इसबाबत जेई यूपीपीसीएल महेश कुमार ने बताया कि नधिरा और किरविल के बीच 11 हजार की एचटी लाइन का तार और पोल लालमत्ता,कठबनवा, डोंगिया, मे  तथा  नधिरा सब स्टेशन से 33 केबी का पोल तार जिगिन्हवा, महमड़, सिंदूर, खम्हरिया, महुली, जरहा,बजनडिह , सहित कईअन्य  जगह  गिर जाने तथा कई जगह पोल पर पेड़ गिरने के कारण आपूर्ति बंद पड़ी है मरम्मत का  कार्य तेजी से किया जा रहा है उम्मीद है जल्द ही आपूर्ति बहाल हो सकेगी।

image

Translate »