उपजिलाधिकारी ने म्योरपुर पहुँच ध्वस्तीकरण की प्रगति का जाना हाल

गवर्मेन्ट ग्रांट की भूमि पर बसे ग्रामीणों से मांगा अभिलेख
भू-स्वामियों, मकान स्वामियों को जारी की गयी अन्तिम नोटिस
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर स्थित हवाईपट्टी विस्तारीकरण कार्य की गति प्रदान करने में जुटे जिला प्रसासन ने चुनाव से खाली होते ही पूरी शक्ति झोंक दी है जिला प्रशासन द्वारा भूमि स्थान्तरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर दी गयी,तथा एयरपोर्ट अथारिटी को हवाईपट्टी की भूमि स्थानांतरित कर दी गयी,अब युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य आरंभ होंगे,रविवार को उपजिलाधिकारी दुद्धी डॉ. कृपाशंकर पाण्डेय दोपहर में हवाईपट्टी पहुँचे तथा क्षेत्रीय लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक एवं राजस्व निरीक्षक मु.आरिफ को तलब कर मुआवजा प्राप्त कर चुके भू-स्वामियों एवं गृह स्वामियों द्वारा कब्जा हटाये जाने के बाबत विस्तृत जानकारी ली तथा 40 लोगो को अंतिम नोटिस जारी करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा नोटिस तामील करा भूमि-भवन खाली कराने का निर्देश दिया।
प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले इस हवाईपट्टी के विस्तारीकरण का कार्य अब जोर पकड़ने लगा है सम्बंधित ठेकेदार भी कार्य स्थल पर कैम्प किये हुए है,बढ़ते प्रशाशनिक दवाव से यह स्पष्ट होने लगा है कि हवाईपट्टी निर्माण कार्य मे आने वाली हर बाधा से प्रशाशन दो-दो हाथ करने को तैयार है।डॉक्टर पाण्डेय ने गवर्मेंट ग्रांट की भूमि पर आबाद 9 प्रभावित लोगों को बुलवा कर उनसे वे सभी अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जो उन्हें यहां बसने के पहले उपलब्ध कराये गए थे।उन्होंने भू-स्वामियों को भी चेतावनी दी कि वे अपने कब्जे हटा लें तथा उन भवन स्वामियों को भी चेतावनी दी जिन्हें मुआवजा दिया जा चुका है,बाउजूद इसके वे अपने मकान नही तोड़ रहे लेखपाल द्वारा बताया गया कि मात्र दो भवन स्वामी अपने मकान तोड़ना अब तक नही शुरू किए है।एस.डी.एम ने ऐसे लोगो के साथ सख्ती बरते जाने का निर्देश दिया।इस दौरान ग्रामीण अनवर,सनवर,भगवानदास,भोला,राजेन्द्र,नन्हे यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »