दुद्धी(भीमकुमार) रमजान का महीना रहमतों की बारिश कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार को यानी अाज इस पाक महीने का चौथा जुमा यानी ‘अलविदा’ होगा। मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा कराई गई। मस्जिदों में पहले से ही तैयारियां भी कर ली गई थी। बड़े वाहनों को कस्बे से बाहर रोक दिया गया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इसी तरह आज जामा मस्जिद दुद्धी में दोपहर 01:15 बजे से हज़रत मु0 नासिरेमिल्लत साहब ने अलविदा का नमाज अदा कराई। वहीँ मलदेवा, दिघुल,सुंदरी में अलग अलग समयानुसार अलविदा की नमाज अदा की गई।
सुरक्षा के मद्देनजर से कोतवाली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम कराई। जिसे नमाज के वक्त नेशनल हाइवे सड़क पर बड़े वाहन पर प्रतिबंध कर कस्बे के दोनों तरफ से बंद कराई गई। जिसे नमाज के वक्त बीत जाने के सड़क से बड़ी वाहनों को छोड़े गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


