पानी के लिए तड़प रहे बारहसिंघा को कुत्तों ने बनाया शिकार

ग्राम प्रधान के सूचना पर वनविभाग ने मृत बारह सिंघा को कब्जे में लिया
म्योरपुर रेंज के  ग्राम पंचायत गड़िया में दोपहर की घटना
पंकज सिंह@sncurjanchal

image

वन प्रभाग रेनुकूट के वन रेंज म्योरपुर स्थित गढ़िया ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रेमचंद के घर के पास पानी की तलाश में पहुचे बारहसिंघा को गुरूवार की दोपहर ढाई बजे  कुत्तों ने मार डाला।प्रधान श्री यादव के अनुसार कुत्तों के हमले की जानकारी होने पर ग्रामीणों के साथ मिल कर बचाने की कोशिस की पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।100पुलिस और रेंजर को सूचना के बाद वन विभाग ने मृत बारहसिंघा को रेंज कार्यालय ले गयी जहां पोस्टमार्टम के लिए पशुचिकिस्तक का इंतजार किया जा रहा है ।ग्राम प्रधान प्रेम चंद का कहना है कि आग बरसाने वाले प्रचंड गर्मी में लैरा नदी सुख चुकी है।जिससे जंगली जानवरों को पानी के लिए जान गवाना पड़ रहा है।वताया की पिछले साल भी दो चित्तल की मौत पानी की तलाश में हुई थी। मांग उठाई की लैरा नदी में पिछले साल की तरह गढ्डा खोदा जाए तो वन्य जीवों को जंगल मे पानी मिलेगा और उनकी जान बच सकती है। उन्होंने प्रभागियवनाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।वन दरोगा विजेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की है।और कहा है कि लैरा नदी में गढ्डा खुदवाने का आदेश मिलेगा तो गढ्डा खुदवाएँगे। ग्राम प्रधान गड़िया प्रेम चन्द यादव ने बताया दोपहर में हिरन पानी पीने आया था और कुछ कुत्ते हिरन पर टूट पड़े मेरे बड़े भाई ने आवाज सुन मौके पर जाकर पहुँचा तक तक हिरन की मौत हो चुकी थी।वही रेंजर म्योरपुर रेंज शाहजादा इस्माइलुद्दीन ने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर वन विभाग पहुँच हिरन को कब्जे में लेकर वन कार्यालय ले आयी है सुबह में उसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Translate »