पेट्रोल पंप पर हुए चोरी का नही हो सका खुलासा,कानून व्यवस्था पर उठ रहा सवाल

image

दुद्धी(भीमकुमार)कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा पेट्रोल पंप के कैश कॉउंटर से 26 मई को हुए लगभग साढ़े पांच लाख रुपये चोरी के मामले में पुलिस के हाथ गुरुवार तक खाली रही ।सूत्रों की माने तो चार- पांच आरोपियों से लगातार पूछ ताछ के बाद भी पुलिस चोर तक नही पहुँच सकी है जबकि आरोपियों से सचाई उगलवाने के लिए पुलिस थर्ड डिग्री का भी इस्तेमाल कर रही हैं ।जबकि पुलिस सक्रियता दिखाते हुए 26 मई को ही सी सी टी वी फुटेज खंगालते हुए कुछ संदिग्धों को उठाने में सफलता हासिल की थी ।लेकिन आज चार दिन बाद चोरी का खुलासा नहीं होने से लोग सकते में है और बाजारों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर चर्चाओं का माहौल बना हुआ है ।

image

लोगों के बीच यह सवाल बार बार जेहन में आ रहे है कि आखिर पेट्रोल पंप कैश कॉउंटर मैनेजर के पास जब उसकी चाबी थी तो बिना उसके मिलीभगत के आखिर चोरी कैसे हो गई जबकि उस दिन कैश कॉउंटर मैनेजर के अलावा चार कर्मचारी और मौजूद थे तो वही सी सी टी वी का तार सिर्फ कैश कॉउंटर वाले कमरे की ही क्यों काटी गई सहित कई सवाल लोगों के गले नही उतर रही हैं ।हालांकि पेट्रोल पंप से हुए कैश चोरी की खुलासे होने बाकि हैं और पुलिस के खुलासे के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी लेकिन फिलहाल चोरी को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म हैं ।जबकि सी ओ सुनील कुमार विश्नोई का कहना कि पेट्रोल पंप पर से कैश चोरी के मामले का जल्द पर्दाफास किया जायेगा और किसी निर्दोष पर पुलिस कार्यवाई नही करेगी और दोषी को बकसेगी नही ।

image

Translate »