कोन/सोनभद्र (नवीन चंद्र) थाना क्षेत्र के कोन विंढमगंज मार्ग पर चिड़चिडिया घाटी पर कोन की तरफ से जा रहे मोटरसाइकिल सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर में दोनो मोटसाइकिल सवार घायल हो गया जानकारी के अनुसार खेमपुर निवासी छोटे लाल पासवान पुत्र प्रभु पासवान उम्र 35 वर्ष व महेंद्र कनौजिया पुत्र लक्ष्मी कनौजिया उम्र 40 वर्ष दोनो मोटसाइकिल से चेरवाडीह में मजदूरी का कार्य करने जा रहे थे कि जैसे ही कोन से आगे चिड़चिडिया घाटी की चढ़ाई चढ़े ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर दे मारी जिस पर मोटसाइकिल चला रहे प्रभु पासवान की सर में गम्भीर चोट आई जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजा गया वही महेंद्र कनौजिया को निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती किया गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal