ब्लॉक मुख्यालय से 35 किमी दूर प्राइवेट गोदाम में रखा जा रहा है खाद्यान
म्योरपुर ब्लॉक के बभनडिहा में लाखों की लागत बना है गोदाम
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक के बभनदिहा में 8 साल पूर्व निर्मित एफ सी आई गोदाम शो पीस बन कोटेदारों को मुह चिडा रहा है।जबकि विभागीय लापरवाही के कारण कोटेदारों को 35 से 70 किमी दूर प्राइवेट गोदाम से राशन उठा कर वितरण करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एफ सी आई गोदाम पूर्ण रूप से तैयार है लेकिन विभाग के जिमेवार अधिकारी कमीशन के चक्कर मे कोटेदारों की समस्या को दर किनार कर केवल अपना हित साध रहे है। जबकि छत्तीसगढ़ सीमा से लगे मनरु ,कुड़पान ,सांगोबांध, फरीपान आरंगपानी , कांचन,खरहिया, नधिरा आदि दर्जनो गांव के कोटेदारों को पिपरी गोदाम से राशन न देकर प्राइवेट गोदाम बैरपान से वितरित किया जा रहा है। कोटेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अधिकरियो को हमारी समस्या को जानकारी है पर सब जगह सेटिंग है इस कारण हमारी समस्या की अनदेखी हो रही है।सूत्रों की माने तो सरकार भले ही भर्ष्टाचार मुक्त की बात करती हो लेकिन अधिकारियो का पुराना रवैया नही बदला है।किरोसिन वितरण के एक ड्रम के लिए पांच सौ और 50 रुपये पर कुंतल देने के बाद कि कोटेदारों को राशन वितरण के लिए हरी झंडी मिलती है। क्षेत्रीय खाद्य वितरण अधिकारी ऋतु सूदन आर्य का इस बाबत कहना है कि गोदाम में रख रखाव के लिए अलग विभाग है।और कमीशन की बात बिल्कुल झूठा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
