ग्रामीणों ने कोटेदार का किया बहिष्कार, जांच हुई शुरू

image

दुद्धी(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव में बीते दिनों पूर्व से ही कोटेदार का विरोध लगातार होते चला आ रहा है। जिसके जांच में आज सप्लाई विभाग इंस्पेक्टर गांव में जाकर जांच किया। ग्राम प्रधान तुर्रीडीह ने बताया कि राजकुमार द्वारा पहले कोटे के दुकान संचालित हो रहा था जिससे ग्रामीणों में असन्तुष्टि हुई जिसके वजह से विरोध हुआ। और ग्रामीणों की आक्रोश देखकर मामला कमिश्नर कार्यालय पहुँच गया जिसके वजह से कोटेदार की दुकान निरस्त हो गई। जिसके बाद दुकान के बहाली के बाद दूसरे कोटेदार श्यामलाल ने दुकान को संचालित किया जिससे ग्रामीण संतुष्ट हुए। जब कि पिछले माह में फिर से राजकुमार के कोटेदार के नाम आया जिसके वजह से ग्रामीण विरोध जताना प्रारम्भ कर दिया। जिसके बाद आज जांच की सप्लाई विभाग के द्वारा जांच किया गया। जिसमें सप्लाई इंस्पेक्टर रामलाल यादव ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि श्यामलाल अच्छा कोटेदार है उसी को दुकान दिया जाए। जिसकी जांच अभी किया जा रहा है। कुल कार्डधारक 326 है।  5 मई को जांच कर उपजिलाधिकारी को दिया जाएगा।

Translate »