सोनभद्र(एसके मिश्रा/रवि पांडेय)देश भर में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से आक्रोशित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौबे के नेतृत्व में नगर में मार्च करते हुऐ जुलूस की शक्ल में बढ़ौली चौराहे पर पहुच कर घण्टो केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग किया। उक्त कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव संगीता श्रीवास्तव के साथ दर्जनों महिलावो ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर केंद्र सरकार के बेतहासा गैस सिलेंडर के मूल्य बृद्धि पर अपना आक्रोश ब्यक्त किया।
एनएसयूआई पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने कहा कि चार वर्ष पूर्व मोदी जी ने जिन मूलभूत समस्याओ महगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर इससे निजात दिलाने के जुमले के साथ सत्ता में आई आज उनसभी मुद्दों पर मोदी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है देश में रोज डीजल पेट्रोल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ने का काम लगातर जारी है जिससे जनता आज आजिज आ गयी जिसके कारण आज देश का छात्र,नौजवान,किसान,बेरोजगार, महिलाएं सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे है अगर मोदी जी से देश नही सम्भल पा रहा है तो उन्हें तत्काल इस्तीफा देकर कांग्रेस को देश की कमान सौप दें मोदी सरकार के गंदे नियत और झूठे विकास के दावों से देश बर्बादी की कगार पर पहुच गया जिसे छात्र संगठन कत्तई बर्दास्त नही करते हुए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष को बाध्य होगा।
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार में देश का हर वर्ग त्रस्त है लोगो को रोजी रोटी के लिए मोहताज़ है लेकिन मोदी जी को विदेश यात्राओं व झूठे प्रचार से फुर्सत ही नही देश भर में महिलाओं पर अत्याचार और बढ़ गए हैं छोटी छोटी बच्चियों के साथ आये दिन समाचार पत्रों में दुष्कर्म का समाचार पढ़ आत्मा कांप जाता है अपराधियो में कानून वेवस्था का कोई डर नही रह गया है अपराध और बेरोजगारी चरम पर है इस सरकार से लाख गुना अच्छी सरकार थी हम महिलावो को मोदी सरकार के बहकावो में न आते हुए फिर केंद्र ने अपनी पुराने कांग्रेस सरकार बनाकर हर हाथ तरक्की हर हाथ शक्ति के नारे को बुलन्द करना है।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचीव धीरज पांडेय ने कहा कि देश की जनता को मोदी जी ने ऐसे ऐसे झूठे सपने दिखाए की जैसे उनके सत्ता में आते ही देश की सारी समस्या को वह चुटकी में समाप्त कर देंगे लेकिन इससे इतर उनके जन विरोधी नीतियों के कारण देश भर में समस्याओ का अंबार लग गया महगाई बेरोजगारी से गरीब जनता का जीना मुहाल हो गया रोज डीजल,पेट्रोल सिलेंडर के मूल्यों में बृद्धि कर आम जनता का खून चूसा जा रहा है हमारे आप के पैसे से अडानी अम्बानी जैसे उद्योग का चुनावी खर्चा चुका रहे हैं मोदी जी आज हकीकत यह कि देश की जनता मूलभूत समस्याओ बेहद परेशान है लेकिन टीवी मीडिया के प्रायोजित डिबेट से जमीनी समस्या गायब है भाजपा के प्रदेश व केंद्रिय मंत्री केवल दिन भर टीवी पर बैठ कर धर्मिक,जातिगत,मंदिर मस्जिद की समस्याओं पर राजनीति कर रहे जिसे देश की जनता अब समझ रही है कि इन मुद्दों से गरीबो का पेट नही भरने वाला है आमजनता को शिक्षा,चिकित्सा,रोजगार की आवश्यकता है जिसपर मोदी सरकार पूरी तरह फेल है आगामी लोक सभा चुनाव में देश की जनता मोदी सरकार को हटाकर फिर से सर्व धर्म सम्भाव की भावना वाली किसानों नवजवानों,बेरोजगारों,महिलावो की हित समझने वाली कांग्रेस सरकार को जनता पुनः चुनेगी।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि आज जनपद के पढ़ा लिखा नवजवान दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है मोदी जी ने हर वर्ष दो करोड़ युवावों को रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई जिससे बेरोजगार युवावों ने उन्हें जम कर वोट किया लेकिन आज वही नौजवान अब मोदी जी द्वारा दिए गए इतने बडे धोखे को बर्दाश्त नही कर पा रहा है और मोदी सरकार से ये नवजवान बदला लेने को आतुर हैं जिसका खामियाजा आने वाले चुनावों में भाजपा को भुगतना होगा आज सोनभद्र में इतने कल करखाने होंने के बावजूद यहाँ के जनप्रतिनधि जनपद के युवावों को रोजगार नही दिला पा रहे है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है जनपद का छात्र बेरोजगार देश की सबसे पुरानी आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी के तरफ देख रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में धोखेबाज मोदी सरकार को हराकर शांति सौहार्द के साथ विकास में विश्वाश रखने वाली यूपीए कांग्रेस सरकार बनाने जा रहा है।
उक्त मौके पर अनुराग चौबे,मृदुल मिश्रा,अभिषेक त्रिपाठी, आकाश वर्मा,विमल चौबे, बिट्टू तिवारी,राधेश्याम सिंटू, गणेश विश्वकर्मा,ममता श्रीवास्तव,वंदना द्विवेदी,साधना श्रीवास्तव,अनिता मिश्रा, आरती सिंह,सानिया,नेहा श्रीवास्तव,रजनी श्रीवास्तव,रामयग्या त्रिपाठी,अविनाश पटेल, आलोक पटेल,धीरेंद्र मिश्रा,सूर्य प्रकाश,अनुपम पांडेय,गोरख, अजय,ऋषभ चौबे,मोहम्मद फैज,राजा हासमी,दिलीप चौबे अतुल चौबे सुमित तिवारी,अमित पाठक,मनीष मिश्रा,अर्पित पाठक व अन्य उपस्थित थे