NSUI के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पुतला दहन कर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की किया मांग

सोनभद्र(एसके मिश्रा/रवि पांडेय)देश भर में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से आक्रोशित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौबे के नेतृत्व में नगर में मार्च करते हुऐ जुलूस की शक्ल में बढ़ौली चौराहे पर पहुच कर घण्टो केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग किया। उक्त कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव संगीता श्रीवास्तव के साथ दर्जनों महिलावो ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर केंद्र सरकार के बेतहासा गैस सिलेंडर के मूल्य बृद्धि पर अपना आक्रोश ब्यक्त किया।

image

एनएसयूआई पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने कहा कि  चार वर्ष पूर्व मोदी जी ने जिन मूलभूत समस्याओ महगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर इससे निजात दिलाने के जुमले के साथ सत्ता में आई आज उनसभी मुद्दों पर मोदी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है देश में रोज डीजल पेट्रोल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ने का काम लगातर जारी है जिससे जनता आज आजिज आ गयी जिसके कारण आज देश का छात्र,नौजवान,किसान,बेरोजगार, महिलाएं सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे है अगर मोदी जी से देश नही सम्भल पा रहा है तो उन्हें तत्काल इस्तीफा देकर कांग्रेस को देश की कमान सौप दें मोदी सरकार के गंदे नियत और झूठे विकास के दावों से देश बर्बादी की कगार पर पहुच गया जिसे छात्र संगठन कत्तई बर्दास्त नही करते हुए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष को बाध्य होगा।

image

महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार में देश का हर वर्ग त्रस्त है लोगो को रोजी रोटी के लिए मोहताज़ है लेकिन मोदी जी को विदेश यात्राओं व झूठे प्रचार से फुर्सत ही नही देश भर में महिलाओं पर अत्याचार और बढ़ गए हैं छोटी छोटी बच्चियों के  साथ आये दिन समाचार पत्रों में दुष्कर्म का समाचार पढ़ आत्मा कांप जाता है अपराधियो में कानून वेवस्था का कोई डर नही रह गया है अपराध और बेरोजगारी चरम पर है इस सरकार से लाख गुना अच्छी सरकार थी हम महिलावो को मोदी सरकार के बहकावो में न आते हुए फिर केंद्र ने अपनी पुराने कांग्रेस सरकार बनाकर हर हाथ तरक्की हर हाथ शक्ति के नारे को बुलन्द करना है।

image

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचीव धीरज पांडेय ने कहा कि देश की जनता को मोदी जी ने ऐसे ऐसे झूठे सपने दिखाए की जैसे उनके सत्ता में आते ही देश की सारी समस्या को वह चुटकी में समाप्त कर देंगे लेकिन इससे इतर उनके जन विरोधी नीतियों के कारण देश भर में समस्याओ का अंबार लग गया महगाई बेरोजगारी से गरीब जनता का जीना मुहाल हो गया रोज डीजल,पेट्रोल सिलेंडर के मूल्यों में बृद्धि कर आम जनता का खून चूसा जा रहा है हमारे आप के पैसे से अडानी अम्बानी जैसे  उद्योग का चुनावी खर्चा चुका रहे हैं मोदी जी आज हकीकत यह कि देश की जनता मूलभूत समस्याओ बेहद परेशान है लेकिन टीवी मीडिया के प्रायोजित डिबेट से जमीनी समस्या गायब है भाजपा के प्रदेश व केंद्रिय मंत्री केवल दिन भर टीवी पर बैठ कर धर्मिक,जातिगत,मंदिर मस्जिद की समस्याओं पर राजनीति कर रहे जिसे देश की जनता अब समझ रही है कि इन मुद्दों से गरीबो का पेट नही भरने वाला है आमजनता को शिक्षा,चिकित्सा,रोजगार की आवश्यकता है जिसपर मोदी सरकार पूरी तरह फेल है आगामी लोक सभा चुनाव में देश की जनता मोदी सरकार को हटाकर फिर से सर्व धर्म सम्भाव की भावना वाली किसानों नवजवानों,बेरोजगारों,महिलावो की हित समझने वाली कांग्रेस सरकार को जनता पुनः चुनेगी।

image

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि आज जनपद के पढ़ा लिखा नवजवान दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है मोदी जी ने हर वर्ष दो करोड़ युवावों को रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई जिससे बेरोजगार युवावों ने उन्हें जम कर वोट किया लेकिन आज वही नौजवान अब मोदी जी द्वारा दिए गए इतने बडे धोखे को बर्दाश्त नही कर पा रहा है और मोदी सरकार से ये नवजवान बदला लेने को आतुर हैं जिसका खामियाजा आने वाले चुनावों में भाजपा को भुगतना होगा आज सोनभद्र में इतने कल करखाने होंने के बावजूद यहाँ के जनप्रतिनधि जनपद के युवावों को रोजगार नही दिला पा रहे है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है जनपद का छात्र बेरोजगार देश की सबसे पुरानी आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी के तरफ देख रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में धोखेबाज मोदी सरकार को हराकर शांति सौहार्द के साथ विकास में विश्वाश रखने वाली यूपीए कांग्रेस सरकार बनाने जा रहा है।

उक्त मौके पर अनुराग चौबे,मृदुल मिश्रा,अभिषेक त्रिपाठी, आकाश वर्मा,विमल चौबे, बिट्टू तिवारी,राधेश्याम सिंटू, गणेश विश्वकर्मा,ममता श्रीवास्तव,वंदना द्विवेदी,साधना श्रीवास्तव,अनिता मिश्रा, आरती सिंह,सानिया,नेहा श्रीवास्तव,रजनी श्रीवास्तव,रामयग्या त्रिपाठी,अविनाश पटेल, आलोक पटेल,धीरेंद्र मिश्रा,सूर्य प्रकाश,अनुपम पांडेय,गोरख, अजय,ऋषभ चौबे,मोहम्मद फैज,राजा हासमी,दिलीप चौबे अतुल चौबे सुमित तिवारी,अमित पाठक,मनीष मिश्रा,अर्पित पाठक व अन्य उपस्थित थे

Translate »