सोनभद्र। विकास खण्ड नगवां के पायका सेंटर कम्हरिया में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी नगवां हरिशंकर देव पांडेय ने कार्यक्रम का उदघाटन किया संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय ने किया।
जिसमें सेमरिया, डोरिया, रईया, तेलाड़ी, आमडीह, पड़री, देवरीमय देवरा, कम्हरिया, निपनिया सहित दर्जनों गांव के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम रामनिवास सेमरिया बालिका वर्ग में सन्ध्या आमडीह, 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान बालक वर्ग विवेकानंद निपनिया बालिका वर्ग में संगीता देवरी, 1500 मीटर दौड़ में प्रथम बालिका वर्ग सरिता तेनुआ रहे। वही प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी एन बी सिंह, क्षात्रपति शाहू जी महाराज इंटर कालेज कम्हरिया रविन्द्र कुमार सिंह व प्रधानाचार्य कमलेश सिंह, आलोक सिंह, अमरनाथ सिंह, कैलाश यादव, विजय कुमार, जित्येन्द्र, श्यामसुंदर, निरंजन सोनी, राजकुमार पटेल महफूज अली आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

