खण्ड स्तरीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ

image

अनपरा सोनभद्र।अनपरा,स्थानीय सी आई एस एफ मैदान पर विकास खण्ड म्योरपुर की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ दीप प्रज्वलितकर व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पितकर मुख्यअतिथि एल बी सिंह अधिशासी अभियन्ता अनपरा तापीय परियोजना व मनीष श्रीवास्तव,प्रतिनिधि जिला पंचायत अनपरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया,इसके बाद अतिथियों द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगिता के ध्वज का ध्वजारोहण व शांति के प्रतिक कपोल व रंगबिरंगी गुब्बारे को हवा में छोड़ा गया।इसके पूर्व खंडशिक्षाधिकारी एस पी सहाय द्वारा आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण व बैज लगाकर स्वागत किया गया।इस बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकास खण्ड म्योरपुर के 08 न्यायपंचायतों के परिषदीय विद्यालयो मेंकक्षा 01 से 08 तक में पढ़ने वाले लगभग 1500 बालक व बालिकाए प्रतिभाग कर रहे है।इस अवसर पर बालिका विद्यालय अनपरा की बच्चियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय लोझरा की बालिकाओ द्वारा बहुत ही शानदार पी टी व्यायाम का प्रदर्शन किया गया।प्रतयोगित का प्रारम्भ प्राथमिक व जूनियर वर्ग के बच्चों की 50 मीटर दौड़ से शूरू हुआ।इस अवसर पर यूटा के जिलामहामंत्री अजय द्विवेदी,संयोजक राकेश सिंह,ब्लाक उपाध्यक्ष मनोज सिंह,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह,जिले के पदाधिकारी कमला सिंह,उमेश श्रीवास्तव,सुनील शर्मा ,सभी आठों न्यायपंचायतों के एन पी आर सी,श्रीनाथ दुबे,विनोद तिवारी,सुशील कुमार,परियोजना कर्मी मनोज सिंह,ऐतरामुल हक़,पंडित सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।

Translate »