नगर पंचायत की खाली भूमि पर भू-माफियाओ का कब्जा

गुरमा /सोनभद्र (मोहन गुप्ता)

– आदिवासी गरीब महिला को खड़ा कर भू – माफिया करा रहे निर्माण कार्य को नपाध्यक्ष ने रुकवाया
– स्कूल के लिए प्रस्तावित खाली भूमि पर निर्माण कार्य रुकने से नगरवासियों ने ली राहत की सांस

image

चुर्क/गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 9 में वर्षो से खाली पड़ी थी ।जो नगर वासियों ने इस  खाली भूमि पर सरकारी स्कूल बनवाने की मांग भी किये थे जिसे नगर पंचायत की तरफ से प्रस्ताव भी पारित है।लेकिन इस खाली भूमि पर भू-माफियाओ की निगाहें वर्षो से लगी थी और भू-माफियाओ ने एक आदिवासी गरीब महिला को खड़ा कर आवास निर्माण का कार्य चालू करा कर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे ।इसकी भनक जब नपाध्यक्ष को हुई तो हरकत में आते हुए इसकी सूचना सदर उप जिलाधिकारी को देते हुए प्रसाशनिक कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर पंचायत की खाली भूमि पर भू-माफियाओ द्वारा चल रहे अवैध निर्माण को रोक दिया । वहीं भू – माफियाओ के मंशा पर पानी फिर गया।और नगरवासियों ने इस कार्य के लिए खुशी का इजहार करते हुए राहत की सांस ली ।और चुर्क/गुरमा नपाध्यक्ष गीता देवी को दशहरे की शुभकामनाएं भी दी।

Translate »