सोनभद्र/खलियारी(श्यामसुंदर पांडेय)नगवां विकास खंड क्षेत्र के कैमूर मंजरी बालिका विद्यालय खलियारी में सोमवार को ब्लाक स्तरीय पङोसी युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र द्वारा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सूरजबली व संचालन समाज सेवी छोटे लाल यादव ने किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित युवा/युवतियों को योग, प्राणायाम,व बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ सहित समाजिक कुरीतियों सहित सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी दी गयी ।वक्तागण में श्याम सुन्दर पाण्डेय पुर्व राष्ट्रीय सेवाकर्मी नगवां,रामअवध विश्वकर्मा,व आनंद यादव शिक्षक कैमूर मंजरी बालिका विद्यालय खलियारी थे।
इस मौके पर नेहरु युवा केन्द्र सोनभद्र के एकाउंटेंट संजीव श्रीवास्तव, मदन सहित क्षेत्र के अशोक जायसवाल, गुलाब मौर्या रामसूरत जगदीश लोग उपस्थित रहे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

