चोपन-(गुड्डू मिश्रा)15 जुलाई से प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होने जा रही है उससे पहले पूरे मार्केट में जन जागरूकता अभियान चलाया गया है और चेतावनी दी गई कि 15 जुलाई के बाद जिस किसी दुकानदार के पास प्लास्टिक थैली या प्लास्टिक गिलास पाया गया तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाएगा शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी ने प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर नगर में डोर टू डोर जन जागरूकता अभियान चलकर दुकानों में छापा मारा और चेतावनी देते हुए लगभग 2 से 3 किलो प्लास्टिक थैली पकड़ा दुकानदारों को प्लास्टिक के किसी भी चीज का प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध करने का कड़ा निर्देश दिया इस छापामारी से नगर के दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही इस मौके पर नगर पंचायत के बृजराज, मनोज शुक्ला, लालचन्द्र, रोहित, पंकज, अमर, दीपक इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
