अनपरा/सोनभद्र बीजेपी अनपरा मंडल अध्यक्ष प्रभाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त चिकित्सालय के संबंध में दिया गया ज्ञापन।
जनपद में राज्यपाल महामहिम रामनाईक जी के कार्यक्रम के मद्देनजर दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के आगमन पर ओबरा विधायक संजय सिंह गोड़ एवं मण्डल अध्यक्ष प्रभाशंकर मिश्रा(एडवोकेट) के नेतृत्व में अनपरा के डीबुलगंज स्थित सौ शैय्या के संयुक्त चिकित्सालय के पूर्ण क्षमता से संचालन न होने पर स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया,संबोधित ज्ञापन में कार्यकर्ताओं द्वारा यह कहा गया कि जिला मुख्यालय लंबी दूरी होने के कारण उर्जांचल क्षेत्र के लाखों के आबादी वाले आदिवासी क्षेत्र में चिकित्सकीय व्यवस्था जो कि पूर्व की सरकारों उपेक्षित रहा है।

उसके शीघ्र सुधार हेतु मांग किया इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभारी वाराणसी ओंकार केशरी,मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद शुक्ला,दिलीप गुप्ता मंत्री कुंदन सिंह,आकाश पाण्डेय,कुंदन जायसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
