
सवांददाता-प्रवीण पटेल 14-05-2020
शक्तिनगर। आज शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक अंजनी रॉय द्वारा कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन 3 के मद्देनजर नजर चिल्काटांड मार्केट के मस्जिद के समीप सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते दूर-दूर बैठाकर हमने बताया गया की, बेवजह घरों से बाहर न निकलें, बिना माक्स के बाहर न निकले, आगामी ईद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अंजनी रॉय द्वारा कहा गया कि, सरकार के निर्देशों का पूर्णतः पालन करे। सरकार पूरे देशवासियों को कोरोना जैसे माहमारी से बचाने का प्रयास कर रही हैं जिसमे सभी लोग साथ दे। इस दौरान बैठक में मौजूद निहाल अहमद, मो शाहिद, मोहम्मद कलाम, हाफिज, अल्ताफ राजा, सोहेल खान, शहाबुद्दीन, इरफान, रफीक, असगर, राशिद हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal