समर जायसवाल –

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं सर्च संस्था के सहयोग से विकास खण्ड दुद्धी में आदिवासी विकास निधि अंतर्गत वाडी विकास परियोजना द्वारा चयनित आदिवासी परिवार कॅरोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अपने आदिवासी एवं ग्रामीण समुदाय के लिए मास्क बनाने का कार्य रहे है ।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक पंकज कुमार जी ने बताया कि विकास खण्ड दुद्धी में सर्च संस्था के सहयोग से दुद्धी ब्लॉक के 25 से अधिक ग्राम पंचायतो जैसे कटौली , मझौली, गुलालझारिया, मनबसा, झरोकला, झारोखुर्द , महुअरिया ,सरडीहा, मुरता,रन्नु, बघाडू, नगवा आदि में वाड़ी विकास एवं एफ0पी0ओ0 जैसी आजीविका आधारित परियोजना संचालित हो रही है , इन सभी ग्राम पंचायत में लगभग 1000 किसानो को वाड़ी व एफ0पी0ओ0 परियोजना के माध्यम आम व अमरूद की वाड़ी, मछली पालन, बकरी पालन, डेयरी, किराना दुकान आदि कार्यो के माध्यम से उनकी आजीविका सुनिश्चित करवाया जा रहा है जिससे कि किसान आत्मनिर्भर हो सके ।
परियोजना प्रबन्धक प्रत्यूष कुमार जी ने बताया कि उन सभी गांव में से जिले के प्रथम सांसद आदर्श ग्राम नगवा के आदिवासी समुदाय के किसान रामरूप का परिवार वाड़ी परियोजना के सहयोग से COVID-19 कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए मास्क बनाने का कार्य कर रहे है और अब तक लगभग 1000 से अधिक मास्क बना कर मेडिकल स्टोर एवं परियोजना से जुड़े किसानों को उपलब्ध करा चुके है। परियोजना के लेखाधिकारी आकाश यादव ने बताया कि हरिशंकर , रामकिशुन , मुन्नी देवी , पूनम कुमारी , देवकली आदि परिवार ने अपने मुनाफे के साथ मानवता के लिए कार्य करके और लोगो के लिए मिसाल कायम कर रहे है। साथ ही परियोजना समन्वयक शशिकांत के नेतृत्व में चतुर्गुण, संतोष कुमार व अजय के सहयोग से अब तक 400 से अधिक वाड़ी परियोजना के किसानों एवं अन्य नागरिको को मास्क, भोजन के पैकेट एवं अन्य जरूरी घरेलू सामान इत्यादि का वितरण किया जा चुका है जो आगे भी जारी रहेगा और हमारे संस्था की ये युवा टीम प्रतिदिन एक नई ऊर्जा के साथ कार्य कर एक मिसाल कायम कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal