सोनभद्र(सीके मिश्रा/शिव प्रकाश पाण्डेय) उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में सोने का बड़ा भंडार मिला है सोनांचल की कोख खनिज संपदा से लबालब है
ऐसा कहा जाए तो कोई गुरेज नहीं होगा, भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने सोनभद्र के दो स्थान चोपन ब्लाक के पनारी ग्राम पंचायत अंतर्गत सोन पहाड़ी में 2943.26 टन व इसी ब्लाक के पड़रछ ग्राम पंचायत के हरदी में करीब 646 किलो सोने का अयस्क मिला है ऐसा अनुमान है। बताया जा रहा है कि जिले के अन्य स्थानों पर लौह, पोटाश, आयरन, सिलीमैनाइट, एंडालूसाईट भी मिले है।
इस तरह जीएसआई ने 90 टन एंडालूसाइट, 9 टन पोटाश, लगभग 15 टन लौह अयस्क व लगभग 10 मिलियन टन सिलेमिनाइट के भंडार की भी खोज की है, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने खनिजों की नीलामी के आदेश भी जारी कर दिए हैं इसके अलावा इन खनिज स्थलों की जियो टैगिंग के लिए 7 सदस्य टीम गठित की गई है जो 22 फरवरी तक खनन निदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, इसके बाद राज्य को जिम्मेदारी सौंपते हुए ई निविदा जारी करने का निर्देश दे सकती है।
ई निविदा को हरी झंडी मिलने के बाद खनन की अनुमति मिलेगी।आइए जान लेते है कि सिलीमैनाइट एंडालूसाईट खनिज का कार्य क्या है, सिलीमैनाइट एक अलु मीनोसिलिकेट खनिज है तापरोधक सामग्री के अतिरिक्त का उपयोग अन्य कार्यों में होता है एंडालूसाईट इसका प्रयोग स्पार्क प्लग और पोर्सिलेन बनाने में होता है।