एनजीटी द्वारा गठित ओवरसाईट कमेटी के हस्तक्षेप के बाद उर्जांचल के समस्त गांव हर घर नल जल योजना मे किये गये चयनित।
जनपदः-सोनभद्र के क्रिटिकली प्रदुषण प्रभावित 12 कलस्टरो जिसमे उर्जांचल के रेनुकुट, अनपरा, खडिया-शक्तिनगर परिक्षेत्र के समस्त गांव शामिल है के पेयजल स्त्रोतो मे मानक से कई गुना अधिक विषाक्त तत्वो की पुष्टि केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड व कई अन्य जांच संस्थाओ ने अपनी रिपोर्ट मे की है ऐसे क्षेत्रो मे जहां फ्लोराईड, आर्सेनिक, मर्करी आदि विषाक्त तत्व मानक से अधिक पेयजल स्त्रोतो मे पाये गये है वहां के रहवासियो को एनजीटी के आदेशानुसार पुर्व मे आर.ओ संयंत्र लगाकर शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने की कवायद की गयी थी जिसमे औद्दोगिक संस्थाओ द्वारा अपने सीएसआर मद से 87 आर.ओ संयंत्र स्थापित भी किये गये थे जिसमे अधिकतर आज बन्द पडे है और एनजीटी द्वारा गठित ओवरसाईट कमेटी के समक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने क्रिटिकली पाल्युटेड एरिया मे आर.ओ संयंत्रो से प्राप्त शुध्द पेयजल से आबादी के मात्र पांच प्रतिशत हिस्से को शुध्द पेयजल उपलब्ध हो पाने व शेष 95 प्रतिशत आबादी के लिये कोई शुध्द पेयजल की सूविधा न होने का हवाला देकर समस्त क्रिटिकली पाल्युटेड एरिया की सम्पुर्ण आबादी को शुध्द पेयजल मुहैया कराये जाने की स्थाई व्यवस्था के रुप मे वाटर ट्रिटमेन्ट प्लांट स्थापित कर पाईप लाईन के माध्यम से शुध्द पेयजल आपुर्ति किये जाने की मांग की थी जिसके क्रम मे डीएमएफ ट्रस्ट के मद से ग्रामः-औडी, अनपरा, कुलडोमरी मे दो पाईप लाईन आधारित वाटर ट्रिटमेन्ट प्लांट परियोजना स्वीकृत की गयी थी जिसका निर्माण कार्य जारी है व इन गांवो के रहवासियो को आगामी कुछ दिनो मे पाईप लाईन के माध्यम से शुध्द पेयजल प्राप्त हो सकेगा वही दुसरी ओर क्रिटिकली प्रदुषण प्रभावित एरिया के ग्राम परासी, ककरी, जमशिला, खडिया, कोटा, बडवा भटवारी, परसवार बाबु, मर्रक, रानीबारी, चिल्काटांड, गरबन्धा, परतलिया, कौहरोलिया, जौगीचौरा, भैरवा, नकटी, जोगिया गांव जो पुर्व मे शुध्द पेयजल आपुर्ति योजना हर घर नल योजना से वंचित रह गये थे व जिनमे डीएमएफ के मद से भी पेयजल हेतु कोई परियोजना स्वीकृत नही की गयी थी तथा केन्द्र सरकार की भागीरथी योजना के तहत् प्रस्तावित पेयजल परियोजना मे भी सम्मिलित नही किये गये थे मे पाईप लाईन के माध्यम से शुध्द पेयजल आपुर्ति किये जाने के प्रकरण को श्री मिश्रा द्वारा एनजीटी की ओवरसाईट कमेटी के समक्ष प्रयागराज व विन्ध्यनगर मे हुई बैठको मे उठाया गया था जिसके उपरान्त कमेटी ने जिलाधिकारी-सोनभद्र को इन वंचित गांवो को सम्मिलित किये जाने का निर्देश दिया था जिसके क्रम मे इन गांवो को परासी समुह पेयजल(Parasi group of villages water supply Schemes) योजना के अन्तर्गत सम्मिलित कर लिया गया है जिसमे रिहन्द जलाशय से पानी लेकर परासी मे उच्च क्षमता का वाटर ट्रिटमेन्ट प्लांट स्थापित कर शोधित किया जायेगा तथा इन समस्त गांवो मे पाईप लाईन के माध्यम से घर घर तक शुध्द पेयजल की आपुर्ति की जायेगी। इससे क्रिटिकली पाल्युटेड एरिया के परासी, ककरी, गरबन्धा आदि गांवो के अनवर हुसैन, साकिर, लक्ष्मीकान्त दुबे, राजेश कनौजिया, हरिनाथ खरवार, विजय शंकर विश्वकर्मा आदि मे हर्ष है।
—