सोनभद्र ।राबर्ट्सगंज नगर बचाओ आंदोलन के संयोजक राजकुमार सोनी के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों ने पी डब्लू डी विभाग द्वारा प्रस्तावित रोड राबर्ट्सगंज – रामगढ़ – खलियारी -बिहार मार्ग कचहरी रोड की जगह मुख्यालय राबर्टसगंज नगर के बीच बाजार धर्मशाला से रेलवे फाटक तक मध्य सड़क से 45 फिट दोनों तरफ से सड़क को मनमानी तरीके से गलत नापी किये जाने के विरोध में किये जा रहे आंदोलन के दशवें दिन मंगलवार को महिला थाने के पास राबर्ट्सगंज नगर में धरना दिया जिसमें ब्यापारियों ने जिला अधिकारी महोदय सोनभद्र से मुख्यालय राबर्ट्सगंज नगर के बीच बाजार रोड को चौड़ा किये जाने की योजना को निरस्त कर रोड को नगर के बाहर से ले जाने की मांग किया l
ईस मौके राबर्ट्सगंज नगर बचाओ आंदोलन के सचिव ब्यापारी शशि सिंगला व शिव कुमार ने कहा स्थानीय जन प्रतनिधि जिला प्रसाशन को गुमराह कर नगर को बरबाद करने की साजिश कर रहे है l ईस मौके पर राबर्ट्सगंज नगर बचाओ आंदोलन के संयोजक राजकुमार सोनी ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा की नगर के बीच बाजार को हाइवे का नाम देकर तोड़ने की योजना जन प्रतिनिधि व पी डब्लू डी अधिकारीयों की मिली भगत से हुआ है जो खलियारी -बिहार मार्ग मार्ग कचहरी रोड है उसकी जगह मेन बाजार से पी डब्लू डी विभाग ने आजादी के 72 साल बाद नापी कर नगर की रोड को चौड़ा किये जाने की योजना बनाना नगर की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है जिसके विरोध में विगत 09 दिन से रोड को नगर से बाहर ले जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है और नगर के बाहर से रोड ले जाने के कई रास्ते है तथा की पी डब्लू डी विभाग राबर्ट्सगंज सोनभद्र के अधिकारीयों से यह जानकारी हुयी की राबर्ट्सगंज मेन बाजार रोड को नेशनल हाइवे व बाईपास के तहत नहीं बनाया जा रहा है तथा राबर्ट्सगंज नगर देश की आजादी के पहले टाउन एरिया बन चूका था और राबर्ट्सगंज नगर के बीच पन्नू गंज रोड जो की कच्ची सड़क के रूप में था टाउन एरिया के कर्मचारियों ने सड़क के दोनों तरफ ब्यापारियों को बसाया था और देश ज़ब आजाद हुआ उसके बाद पी डब्लू डी सरकारी विभाग अस्तित्व में आया जिस तरह से पी डब्लू डी विभाग राबर्ट्सगंज के कर्मचारियों नगर के लोगों के घरों -मकानों में जबरन घुसकर मध्य सड़क से 45 फिट पर निशान लगाया उससे पूरे नगर के लोगों में आक्रोश है और इससे 10 हजार लोग बरबाद होंगे इसे देखकर नगर की जनता ने अपने घरो -दुकानों को बचाने हेतू लगातार प्रदर्शन आंदोलन चल रहा है लेकिन अभी तक कोई लिखित आश्वाशन नहीं मिला है अतः नगर के ब्यापारी व जनता मा. मुख्य मंत्री व जिलाधिकारी सोनभद्र से यह मांग कर रहे नगर का रोड बाहर से निकालर नगर को उजड़ने से बचाये यह आंदोलन तब तक चलेगा ज़ब तक लिखित आश्वाशन नहीं मिल जाता है और बुधवार को पुनः राबर्ट्सगंज नगर बंद कराकर प्रातः 10 बजे धर्मशाला चौक से पूरे नगर में जूलूस निकलेगा l ईस मौके पर राहुल केसरी, शशि सिंगला, शिव कुमार, शम्भू श्रीवास्तव, मेंहदी हसन, नन्दलाल, शिव मूरत, रियासत, अर्जुन केसरी अनंतु शर्मा, सूरज रवि सिंह, सुजीत, सौरभ, आदि भारी संख्या नगर के लोग मौजूद रहे ! प्रेषक -राजकुमार सोनी, संयोजक -राबर्ट्सगंज नगर बचाओ आंदोलन 🙏