*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर ,सोनभद्र । म्योरपुर ब्लाक के इंजानी गाँव मे कोटेदार की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त हो गए हैं गाँव के ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिशंकर ,रामकिसुन ,उपभोक्ता हरिनारायण, बसन्तु ,मोहर मनिया ,श्याम सुंदर ,राजेश ,मुकेश पांडेय ,बसन्ती , सुनीता देवी ,सहित दर्जनों लोगों ने डीएम सोनभद्र को संयुक्त रूप से लिखे शिकायती पत्र में बताया है कि कोटेदार रामनरेश सूखा राहत पैकेट के वितरण में जम कर घपला कर रहा है ।आरोप है कि कोटेदार ने पूर्व में जारी अंत्योदय राशन कार्ड नम्बर 220020389120 लाभार्थी रामप्यारे के नाम से बना राशन कार्ड को मिली भगत के तहत बाबू से कम्प्यूटर में हटवा दिया है जबकि इस नंबर के राशन कार्ड पर पहले लाभार्थी को खाद्यान मिलता था लेकिन इधर बीच कोटेदार अपने निजी स्वार्थ में गाँव के कई गरीबो के राशन कार्ड से छेड़ छाड़ कर अपने चहेतों के नाम से अंत्योदय कार्ड बनवा दिया और सूखा राहत पैकट जो सरकार से मिलता है उसका सामान कोटेदार गटक रहा है। आरोप है कि कोटेदार का ब्यवहार भी गाँव के लोगो के साथ ठीक नही है जब लोग अपना सामान लेने दुकान पर जाते हैं तो कोटेदार लोगो के साथ धक्का मुक्की और दबंगई करता है लोगों का यह भी आरोप है कि यह कोटेदार लगभग 15 वर्षो से कोटे की दुकान को चलता आ रहा है जिससे इसके खिलाफ अनेक बार शिकायत के बाद भी आम जनता को न्याय नही मिल पा रहा है लोगों ने बताया कि विभागीय जांच जब कभी होती है तो कोटेदार अपनी पहुँच और पैसे के बल पर जाँच रिपोर्ट अपने पक्ष में लगवा लेता है। लोगों ने जिला धिकारी अमित कुमार सिंह को पत्र भेज कर पूरे मामले की गैर विभागीय जाँच कराने और कोटे की दुकान का नया प्रताव ला कर नई दुकान चयन कराने की माँग करते हुए वितरण रजिस्टर से लाभार्थीयों को मिले खाद्य सामग्री का सत्यापन और कोटेदार के खिलाफ ठोस करवाई की मांग की है ।इसबाबत पूर्ति निरीक्ष सुरेश से जब जानकारी मांगी गई तो उन्हों ने कहा कि इसमें कोटेदार की कोई भूमिका नही है सूखा राहत पैक्ट का वितरण लेखपाल कराते है इसके लिए वे लोग ही जिम्मेदार है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal