सोनभद्र/मधुपर(धीरज मिश्रा) मंजू मार्ग बहुअरा दुर्गा पूजन पंडाल में शरदीय नवरात्र के समापन के अवसर पर 21 कुवारी कन्याओं का पूजन कर प्रसाद बांटा गया।
जय माँ दुर्गा पूजन समिति के संयोजक धीरज मिश्रा द्वारा विधिवत कुवारी कन्याओं का पूजन अर्चन कर प्रसाद बाटा गया । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेश पति त्रिपाठी, सचिव आजय मौर्य, कोषाध्यक्ष नितिन मिश्रा, सरक्षक श्यामलाल विश्वकर्मा, ई0 पीयूष मिश्रा, सुभाष , विजय विश्वकर्मा, अरुण, बेचू, अनुज कनौजिया, मुरलीधर मिश्रा सहित समिति के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपश्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंकज मिश्रा ने कहा इसी स्थान पर सन 2007 से लगातार चली आ रही यह परम्परा काबिले तारीफ है इतने उतार चढ़ाव देखने के बाद भी इस समिति के पैर जमें रहे त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर कुवारी कन्याओं का पूजन पुनीत कार्य है वर्षो से चली आ रही इस परंपरा को विधि विधान से शकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारियों का तहे दिल से आभार एवं हार्दिक अभिनंदन।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
