जाम पानी मे राम वनवास की लीला देख भावविभोर हुए दर्शक

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम जाम पानी में नवयुवक मंगल दल के बैनर तले चल रही रामलीला मंचन में राम बनवास की लीला खेली गई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रूबी प्रसाद पहुच भगवान श्री राम को माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया इस बीच पूर्व विधायक जी के साथ ग्राम प्रधान जगपत यादव लौबंद ग्राम प्रधान बुद्धि नारायण यादव एडवोकेट सुखसागर यादव मौजूद रहे रामलीला समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने पूर्व विधायक को पुष्प भेंट कर स्वागत किया इस बीच रामलीला मंच पर मंथरा द्वारा कैकेई को भड़काना व भरत के लिए राज्यतिलक व श्री रामचंद्र जी के लिए 14 वर्षों का बनवास मांगने के लिए कैकेई को उकसाकर  कैकई को कोपभवन में भेजा जाना व दशरथ से कठोर व्यवहार करना दो वरदान मांगना तथा दशरथ का बेहोशी छा जाना तथा राम लक्ष्मण सीता का वन को जैसे ही जाते है दर्शको के आंखों में आंसू आ गए व भाव विभोर हो गए आज की लीला में दशरथ की भूमिका में बृजकिशोर केकई की भूमिका में रामस्वरूप मंथरा की भूमिका में दिनेश कुमार राम की भूमिका में वीरेंद्र कुमार सीता की भूमिका में सुरेंद्र कुमार उर्फ नोजल वह लक्ष्मण की भूमिका में अजय यादव व व्यास गद्दी पर मंचासीन रहे श्री जयंत प्रसाद श्री रघुवीर प्रसाद श्री जागेश्वर प्रसाद व डायरेक्टर की भूमिका में श्री हरि नारायण जी मौजूद रहे अपने संबोधन में पूर्व विधायक श्री रूबी प्रसाद कहा कि अति दूर क्षेत्र में इस तरह का रामलीला मंचन होना बहुत बड़ी बात है गांव के पत्रों को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रभु श्री राम के मार्गदर्शक पर हमें चलने की जरूरत है तथा भाई क्या होता है वह हमें लक्ष्मण जी से सीख लेने की जरूरत है पत्नी धर्म क्या होता है वह माता सीता से सीखना चाहिए जहां पति को 14 वर्ष का वनवास होता है और पत्नी पति की सेवा के लिए उनके साथ बनवास को चल देती है महिलाओं को आज माता सीता के आदर्शों पर चलने की जरूरत है इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

image

Translate »