सोनभद्र(सीके मिश्रा)प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोनभद्र जिले का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1001 जोड़ों की शादी समारोह में शिरकत की और नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री ने जिले की लगभग 5 अरब 90 करोड़ की लागत की 54 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
प्रधान मंत्री आवास (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। जिले के बभनी ब्लाक को ओडीएफ होने पर प्रमाण-पत्र प्रदान किया। प्राथमिक विद्यालय पटवध-प्रथम का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय पटवध-प्रथम में स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय पटवध-प्रथम परिसर में स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया और बच्चों से मुलाकात भी की। प्राथमिक विद्यालय पटवध-प्रथम में आयोजित समारोह मेंं सोन स्कूल कायाकल्प, शिक्षा का संकल्प व मिशन सोन स्वावलम्बन पुस्तिका का विमोचन किया।
स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, स्कूली ड्रेस व सोलर लाईट प्रदान किया। पटवध में ही आजीविका मिशन निवेश निधि के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 1 करोड़ रूपये का चेक प्रदान किया। एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया। जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट परिसर में 151 फीट लम्बे राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण के लिए भूमि पूजन करके शिलान्यास किया और कलेक्ट्रेट परिसर में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।
इस दौरान मुख्यमंत्री जी के जनपद सोनभद्र-भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के अलावा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल,समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, प्रदेश के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार ग्राम विकास , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॅा0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश की राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिह पटेल, सांसद छोटेलाल खरवार, एमएलसी केदारनाथ सिंह, डॉ0 चेत नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, विधायक राबर्ट्सगंज भूपेश चौबे, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़, पूर्व एमएलसी जय प्रकाश चतुर्वेदी, मुख्य मंत्री जी के डे अधिकारी अमित सिंह, प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डी, मीरजापुर मुरलीमनोहर लाल, डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अवधेश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।