नीति आयोग के पैरामीटरों की समीक्षा करती हुईं -सुश्री जूथिका पाटंकर

सोनभद्र। जिले को पिछडेपन से दूर करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि जिले के नागरिको के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण,कृषि, कौशल विकास, वित्तीय समावेश के साथ ही आधाभूत संरचनाओं पर विशेश ध्यान देकर उनको उबारा जाय। जिससे लोगों के अन्दर जागरूकता पैदा हो और जिले के विकास का क्रम परस्पर बढ़ता रहें, ताकि सोनभद्र जिला आगामी दिनों मेंं पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर होकर विकाशशील जिलों की श्रेणी में शामिल हों।उक्त बातें एडिशनल सेक्रेटरी कौशल विकास एवं उद्यमषीलता मंत्रालय भारत सरकार/नोडल अधिकारी नीति आयोग,सोनभद्र सुश्री जूथिका पाटंकर ने नीति आयोग के पैरामीटरों पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में सोमवार को सम्बन्धितों को दियें। नीति आयोग के पैरामीटर से जुड़ी समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने जिले के विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं विषेषकर नीति आयोग के निर्देषानुसार स्वास्थ्य और पोषण, षिक्षा, कृषि, कौषल विकास, वित्तीय समावेष व आधारभूत संरचनाओं पर किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे मेंं जानकारी देते हुए आगामी दिनों में कार्यों को शत-प्रतिशत पूरा करते हुए जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर करने सम्बन्धी किये जा रहे प्रयासों पर रौशनी डाली। बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी ने नीति आयोग के निर्देषानुसार शुरू से अब तक कराये गये कार्यों और कराये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। समीक्षा बैठक में एडिषनल सेक्रेटरी कौशल विकास एवं उद्यमषीलता मंत्रालय भारत सरकार/नोडल अधिकारी नीति आयोग,सोनभद्र सुश्री जूथिका पाटंकर ने कहा कि स्थानीय रोजगार, कौशल विकास के लिए गुणवत्तपूर्ण प्रषिक्षण के साथ ही रोजगार से नागरिकों को जोड़ा जाय। बेहतर षिक्षा व कृषि विकास के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं मानक के अनुरूप पात्रों को मुहैया कराया जाय। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेश व आधारभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने एडिषनल सेक्रेटरी कौशल विकास एवं उद्यमषीलता मंत्रालय भारत सरकार/नोडल अधिकारी नीति आयोग,सोनभद्र सुश्री जूथिका पाटंकर को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारत सरकार व प्रदेष की शासन की मंशा के अनुरूप प्रयास जारी हैं। सोनभद्र जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर लाये जाने के कार्यों को पूरा होते ही सोनभद्र जिला नीति आयोग के निर्देषानुसार चतुर्दिक विकास का आयाम को पूरा करते हुए प्रदेष व देष के अग्रणी जिलों में शामिल होगा। समीक्षा बैठक में एडिशनल सेक्रेटरी कौषल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार/नोडल अधिकारी नीति आयोग,सोनभद्र सुश्री जूथिका पाटंकर, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, उपायुक्त कौशल विकास मिशन के साथ ही अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »