अवैध बालू भंडारण मामले में 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

सोनभद्र(अनुराग पांडेय)अवैध बालू भंडारण मामले में 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज।

image

             गत बुधवार को अवैध बालू भंडारण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी राजकुमार व सीओ सिटी विवेकानन्द तिवारी ने  छापेमारी कर कोतवाली क्षेत्र के कई स्थानों पर करीब चार सौ ट्रैक्टर अवैध बालू भंडारण पकड़ा था।जिसकी सूचना खनन विभाग को दी गयी जिस पर खनन विभाग के निरीक्षक जी के दत्ता की तहरीर पर कोतवाली में गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया।कोतवाली क्षेत्र के हिनौती में अवैध बालू भंडारण में 681घन मीटर बालू पकड़ा गया जिसमें संजय सिंह पुत्र अज्ञात,अखण्ड प्रताप सिंह पुत्र अज्ञात,रणजीत सिंह पुत्र बृजबिहारी सिंह,अशोक, राजेश,सुभाष व संजय पुत्रगण बेचन सिंह व संतोष,राहुल,आजाद सिंह पुत्रगण शिवबहादुर सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया।इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र के रिजुल में दो जगहों पर अवैध बालू भंडारण पर कार्यवाही में एक जगह 7 घन मीटर बालू मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ वहीं एक अन्य जगह पर 110 घन मीटर अवैध बालू भंडारण में लालता चौबे के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ।उपरोक्त सभी के ऊपर आईपीसी की धाराओं समेत खनिज संपदा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Translate »