पूरी में बहुत तेज से हवाओं का प्रहार

लखनऊ।साइक्लोन फनी पुरी तट से टकरा गया है. पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है. समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. सरकारी इंतजामों और तूफान से लड़ने की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैनी नजर बनाए हुए हैं।

– ★ चक्रवाती तूफान फानी पुरी तट से टकराया
★ – पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश
-★ सीएम पटनायक की अपील-लोग इस दौरान घरों के अंदर ही रहें

★ – नौसेना ने राहत के लिए अपने पोत और कर्मियों को तैनात किया

★ – समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा गया

★ श्रीकाकुलम में 20 मकान ढहे

श्रीकाकुलम में 20 मकान ढह गए हैं और कुछ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

★ बंगाल के सरकारी स्कूलों ने की गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा।

बंगाल के सभी सरकारी स्कूलों ने आज से गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. फानी को ध्यान में रखते हुए गर्मियों की छुट्टियां पहले कर दी गई हैं.

★ ओडिशा तट को किया पार

फानी तूफान ओडिशा तट को पार कर गया है. फानी पुरी के 15 किमी दक्षिण पश्चिम तट को पार कर गया है.

★ विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन

विशाखापट्टनम और उसके आसपास के इलाकों में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी. लोगों से अपील की गई है कि वह इस स्पेशल ट्रेन का इस्तेमाल करें.

कोलकाता एयरपोर्ट रहेगा बंद

★ कोलकाता एयरपोर्ट आज रात 9:30 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा.

★ पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा

★ हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है.

Translate »