शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)स्थानीय हनुमान तिराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर सपा के पुर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने चंदन लगाकर माल्यार्पण किया और कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी देश के प्रथम गृहमंत्री थे।
पटेल जी की तुलना जर्मनी के एकीकरण के सूत्रधार बिस्मार्क से की जाती हैं ना बिस्मार्क ने कभी मुल्यों से समझौता किया और ना ही सरदार पटेल ने किया। देश जब स्वतंत्र हुआ तो 562 रियासतें थी पटेल जी ने इन्हें एक सूत्र में पिरोया और वो काम कर दिखाया जिसकी उस वक्त कल्पना कठिन थी।
पुर्व विधायक का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया और समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर विस० अध्यक्ष बाबूलाल यादव, श्रीकांत दुबे, जगत पटेल, भोला पटेल ग्राम प्रधान ओडहथा, रामप्यारे पटेल, राजकुमार केशरी,ईरशान खाँन, बाबू हाशमी, राजेश यादव, डा० पारस पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					