वृक्ष धरा की सबसे अनमोल सम्पदा है-दिनेश सिंह

image

अनपरा सोनभद्र।बन विभाग द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को बन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश सिंह  के कुशल नेतृत्व में अनपरा परियोजना के आवासीय परिसर में सीआईएसएफ मैदान में भब्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  अतिथि के रूप में आये सहायक बन संरक्षक अधिकारी दिनेश सिंह मनीष कुमार राय  कमांडेंट अनपरा विधुत गृह एवं बी के माथुर ,डिप्टी कमांडेंट पौधरोपण कर लोगों को इसके लिए जागरूक किया।

सहायक बन संरक्षक अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण के दृष्टिकोड़ से एक से सात जुलाई तक वृहद पौधरोपण कायक्रम चलाया जा रहा है। खुशहाल जीवन के लिये हम सभी को पौध लगाना चाहिए, ताकि हम अपने आने वाले भविष्य के लिए कुछ अच्छा कर पाएं।  वृक्ष धरा की सबसे अनमोल सम्पदा है। जिसका उपयोग हम आप शुद्ध वातावरण बनाने में सहयोगी है।जन्तु, जानवर से लेकर मनुष्य तक करते हैं। पौधरोपण से कई तरह के लाभ हैं, इससे पर्यावरण संतुलन बना रहता है। इस मौके पर उप रेंजर राजेश सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Translate »