वनभूमि पर मकान बनाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

*क्षेत्रीय वन अधिकारी से तत्काल कब्जा हटाने की ग्रामीणों ने की मांग
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत फाट पखना में वनभूमि पर अवैध तरीके से दबंग ब्यक्ति जो झारखण्ड निवासी बताया जाता है द्वारा मकान बना वन भूमि पर कब्जा कर लिए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।उक्त ग्राम पंचायत में इन दिनों वनभूमि कब्जा करने की ओड़ से मची हुई है ग्रामीण लालता,शिवधारी,देवी लाल,रामलाल,राजेन्द्र सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने क्षेत्रीय वन अधिकारी म्योरपुर को प्राथना पत्र दे अवैध ढंग से कब्जा कर बनाये गए मकान को तत्काल हटाये जाने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुछ लोगो द्वारा वनों का सफाया बहुत तेजी से किया जा रहा है जिसे समय रहते नही रोका गया तो वनों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा वही प्रभारी रेंजर दिनेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Translate »