आपरेशन मुस्कान के तहत गायब हुये 20वर्षीय युवक को चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या ने उनके परिजनों को सौंपा

अनपरा/सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/संजय द्विवेदी) गुमशुदा बच्चों व बाल मजदूरी से छुड़ाने के लिए यूपी पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है।इसी के तहत गायब हुए 20वर्षीय युवक को रेनुसागर चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या ने उनके परिजनों को सौंपा।

image

आपको बताते चलें के दिनांक 23-06-2018 को राहुल उपाध्याय (20वर्ष) पुत्र जगदम्बा उपाध्याय निवासी शिव मंदिर रेनुसागर अपने घर से काशीमोड़ जा रहा हूँ कहकर गया और वापस नहीं आया।काफी खोजबीन के बाद जब युवक नहीं मिला तो उसके परिजनों ने  दिनांक 25-06-2018 को अनपरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।इसके बाद अनपरा एसएचओ शैलेश राय के निर्देशन में रेनुसागर चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या आपरेशन मुस्कान  के तहत गायब हुये युवक की खोजबीन में लग गये।राजेश मौर्या को पता चला के गायब हुआ युवक घर से भागकर औरंगाबाद बिहार अपने मामा के यहाँ गया हुआ है।आज काफी अथक प्रयास के बाद युवक को उसके परिजनों को चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या ने सुपुर्द कर दिया।

image

वहीँ बच्चे को अपने पास पाकर युवक के परिजनों के आँखों के अश्रु की धारा फुट पड़ी और अनपरा पुलिस को साधुवाद देते हुये कहा के अनपरा पुलिस के वजह से ही मेरा गायब हुआ लड़का मिला।

Translate »