सोनभद्र। पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला प्रशासन द्वारा विशिष्ट तियरा स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया।

इस कार्यक्रम में सूबे की खनिकर्म एवं भूतत्व राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रही।

जिले के सभी विभागों के अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में उपस्थित रहे और प्राणायाम व सभी आसनों को विधि तरीके से किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को योग करने व स्वस्थ रहने के लिए शपथ दिलाया। योग दिवस कार्यक्रम में शामिल मंत्री ने कहा कि भारत ऋषि मुनियों के देश रहा है जो विश्व गुरु था और आज योग के माध्यम से एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। हम सभी को अपने दैनिकचर्या में योग को शामिल करना चाहिए ताकि शरीर स्वस्थ रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal