असमय बरसात होने के कारण दलहन , तेलहन और गेंहू की फसल बर्बाद , किसान चिंतित

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर(सोनभद्र)बुधवार की सुबह क्षेत्र में हुई बारिश व तेज हवाओं के कारण खेतो में पक कर तैयार गेंहू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा वहीँ दलहन और तेलहन की फसल बारिश से पूरी तरह बर्बाद होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिली । जिससे किसान चिंतित नजर आए।बुधवार को क्षेत्र में कही हल्की तो कही जमकर बारिश हुई इस दौरान तेज हवाएं भी चली पूरे दिन आसमान में बदलो की लुकाछिपी चलती रही रुक रुक कर बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई वही किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।क्षेत्र की धड़कन कहि जाने वाली महुआ की फसल भी बर्बाद हो गयी।पूरे दिन बादल छाए रहने व बूंदाबांदी के कारण मौसम दिनभर सुहावना बना रहा वही दैनिक कार्यो में भी बाधा आई लोगो को गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में परेशानियो का सामना भी करना पड़ा।कई जगह सड़को पर भी जलजमाव देखा गया। लम्बे समय से चोक नालियां हल्की बारिश में ही बजबजा गयी जिससे दर्गन्ध के कारण लोगो को नाक दबा कर आवागमन करना पड़ा।समूचे दिन बरसात के कारण सावन भादों के मौसम का नजारा बना रहा ।

Translate »