रावर्सगंज संसदीय सुरक्षित सीट पर मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिये पिपरी सर्किल कटिबद्ध

सोनभद्र।सीओ पिपरी ज्ञानप्रकाश राय के कुशल नेतृत्व में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पिपरी सर्किल सोनभद्र में आगामी 19 मई को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 रावर्सगंज संसदीय सुरक्षित सीट पर मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिये कटिबद्ध है।

अनपरा थाना क्षेत्र#

सीओ पिपरी ज्ञानप्रकाश राय के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए अनपरा पुलिस ने राजनैतिक दल एवं अवांछनीय तत्वो द्वारा गड़बड़ी न मचाने के लिये 94 मुक़दमे 738 लोगो को 107,116 /151 में निरुद्ध किया गया जिसमें 442 लोगो का पाबंद किया गया।असामाजिक का चिन्हीकरण कर एवं उनके विरुद्ध कृत कार्यवाही में प्रगतिशील12लोगों पर 4 गुंडा एक्ट 8 लोगों पर पर 110 जी 5 लोगों पर एनडीपीएस 10 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

अनपरा थाना जनपद सोनभद्र शैलेश राय ने अपने मातहतों से मीटिंग के दौरान अच्छे तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों के साथ-साथ शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये तैयारियां शुरू कर दी।पुलिस की ऍफ़ एस टी टीम सब इंस्पेक्टर अनपरा सर्वानंद यादव मय हमराही ,स्टैटिक टीम सब इंस्पेक्टर तिरसू सिंह यादव,छोटू राम धर्मेद्र कुमार यादव मय हमराही एवं उड़न दस्ता टीम मजिस्टेट झुरई राम के नेतृत्व में पूरे अनपरा परिक्षेत्र के 26 मतदान केंद्र 70 बूथों का जायजा लिया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय ने बताया कि शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिये अनपरा परिक्षेत्र में 243 असलहों में 201 असलहा अब तक जमा करा दिया गया है शेष शीघ्र जमा हो जाएंगे।5 वारंटी में अब तक तीन पर कार्यवाही की जा चुकी है।चुनाव के दौरान किसी भी राजनैतिक दल एवं अवांछनीय तत्वो द्वारा गड़बड़ी न मचाने के लिये प्रभारी निरीक्षक ने बताया 23 हिस्ट्रीशीटर में 22 अ श्रेणी के एक ब श्रेणी के है जिसमे 4 लापता एक जेल में 18 क्षेत्र में मौजूद है।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अनपरा ने स्टूडेंट्स को वोट के प्रति जागरूक किया गया। गांव में जनसहभागिता गोष्ठी कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग व आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने की अपील की।

——-////—————————————–////—-

शक्तिनगर थाना क्षेत्र

सीओ पिपरी ज्ञानप्रकाश राय के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए शक्तिनगर थाना क्षेत्र पुलिस ने राजनैतिक दल एवं अवांछनीय तत्वो द्वारा गड़बड़ी न मचाने के लिये 83 मुक़दमे 686 लोगो को 107,116 /151 में निरुद्ध किया गया जिसमें 158 लोगो का पाबंद किया गया।असामाजिक का चिन्हीकरण कर एवं उनके विरुद्ध कृत कार्यवाही में प्रगतिशील 15लोगों पर कार्यवाही करते हुये 5 पर गुंडा एक्ट 10 लोगों पर पर 110 जी 3एन बी डब्लू 2 एनबीडब्ल्यू पर कार्यवाही की गयी।

शक्तिनगर थाना परिक्षेत्र के 13 मतदान केंद्र का जायजा लिया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर आशीष सिंह ने बताया कि शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिये शक्तिनगर थाना परिक्षेत्र में 34असलहों में 26असलहा अब तक जमा करा दिया गया है शेष शीघ्र जमा हो जाएंगे।

——-////—————————————–///

पिपरी थाना क्षेत्र

सीओ पिपरी ज्ञानप्रकाश राय के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए पिपरी थाना क्षेत्र पुलिस ने राजनैतिक दल एवं अवांछनीय तत्वो द्वारा गड़बड़ी न मचाने के लिये 82मुक़दमे 601 लोगो को 107,116 /151 में निरुद्ध किया गया जिसमें 411 लोगो का पाबंद किया गया।असामाजिक का चिन्हीकरण कर एवं उनके विरुद्ध कृत कार्यवाही में प्रगतिशील 20लोगों पर कार्यवाही करते हुये 7 पर गुंडा एक्ट 13 लोगों पर पर 110 जी 16एन बी डब्लू16 एनबीडब्ल्यू पर कार्यवाही की गयी।

पिपरी थाना परिक्षेत्र के 21 मतदान केंद्र का जायजा लिया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक पिपरी मूलचंद चौरसिया ने बताया कि शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिये पिपरी थाना परिक्षेत्र में 189असलहों में 105असलहा अब तक जमा करा दिया गया है शेष शीघ्र जमा हो जाएंगे।

——-////—————————————–////

Translate »