इंडिया में लोगों को बहुत पसंद आ रहे सैमसंग के 3 स्मार्टफोन, सिर्फ 40 दिन में कंपनी ने बेच दिए 20 लाख हैंडसेट; 8490 रुपए से शुरू है कीमत

[ad_1]


गैजेट डेस्क। सैमसंग की A-सीरीज इंडिया में हिट हो रही है। कंपनी महज 40 दिन के अंदर इस सीरीज के 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा यूनिट हैंडसेट कर चुकी है। सेलिंग के आंकड़े 1 मार्च से लिए गए हैं। इस दौरान कंपनी ने 500 मिलियन डॉलर (लगभग 3478 करोड़ रुपए) का रेवेन्यू अर्न किया। बता दें कि सैमसंग A सीरीज के अब तक चार हैंडसेट गैलेक्सी A50, गैलेक्सी A30, गैलेक्सी A10 और गैलेक्सी A20 लॉन्च कर चुकी है।

इंडिया में गैलेक्सी A सीरीज की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी A20 – 12,490 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी A10 – 8,490 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी A30 – 16,860 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी A50 – 19,990 और 22,990 रुपए

सैमसंग ने इस साल इस सीरीज के 4 बिलियन डॉलर (लगभग 27,700 करोड़ रुपए) का रेवेन्यू जनरेट करने का टारगेट सेट किया है।

सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एंड सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजीवजीत सिंह ने बताया कि हमने 1 मार्च से अब तक अपनी ए सीरीज के 2 मिलियन हैंडसेट सेल किए हैं। इसमें A50, A30 और A10 मॉडल शामिल हैं। इन तीन स्मार्टफोन से हमने 500 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया है। हमें लगता है कि ब्रांड इंडस्ट्री में बड़ा रिकॉर्ड है।

Samsung Galaxy A10 का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : 6.20-inch
प्रोसेसर : Exynos 7884
कैमरा : 5MP फ्रंट, 13MP रियर
OS : Android Pie
बैटरी : 3400mAh

Samsung Galaxy A30 का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : 6.40-inch
प्रोसेसर और रैम: Exynos 7884, 4GB रैम
कैमरा : 16MP फ्रंट, 16+5MP रियर
मेमोरी : 64GB
OS : Android Pie
बैटरी : 4000mAh

Samsung Galaxy A50 का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : 6.40-inch
प्रोसेसर और रैम: Exynos 7884, 4GB रैम
कैमरा : 25MP फ्रंट, 25+5+8MP रियर
मेमोरी : 64GB
OS : Android Pie
बैटरी : 4000mAh

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Samsung Galaxy A-Series Sold 2 Million Units in Just 40 Days in India

[ad_2]
Source link

Translate »