होंडा एक्टिवा एक्टिवा 6G… देश के सबसे पॉपुलर स्कूटर की चल रही टेस्टिंग, इस बार 125cc का इंजन और नए सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे; मॉडल भी हो सकता है थोड़ा सा अलग

[ad_1]


ऑटो डेस्क। होंडा ने अपने सबसे पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इसमें नया 125cc का इंजन मिलेगा। जो ग्राजिया के बराबर होगा। कंपनी इसे Activa 125 या Activa 6G के नाम से लॉन्च कर सकती है। नए स्कूटर में सेफ्टी से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे। वहीं, बॉडी में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

ऐसा हो सकता है नया एक्टिवा स्कूटर

नई एक्टिवा में अपडेटेड BSVI इंजन दिया मिलेगा। इसके फ्रंट में कुछ चेंजेस देखने को मिल सकता है। LED हेडलैम्प और टेललैम्प मिलेंगे। टेल लाइट का डिजाइन मौजूद मॉडल से अलग होगा। इसके साथ, इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी नए डिजाइन में आएगा। इसमें डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, कंपनी नए कलर्स भी लॉन्च कर सकती है।

इसमें 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये 8.5 bhp पॉवर और 10.54 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। स्कूटर के फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसके फ्रंट में 12-इंच और रियर में 10-इंच का व्हील मिलेगा। गाड़ी में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलेगा, जो पहले से आ रहा है।

एक्टिवा 125cc मॉडल की मौजूदा दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 59,921 रुपए है। ऐसे में नए मॉडल की प्राइस भी इसके आसपास रहेगी। इसे जून के बाद लॉन्च किया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


New Honda Activa 125 or Activa 6G Spied Testing In India

[ad_2]
Source link

Translate »