आंगनबाड़ी कक्ष निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने बी.डी.ओ. को सौंपा ज्ञापन

सागोबांध/सोनभद्र (विवेकानंद) विकासखंड के असनहर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय असनहर द्वितीय परिसर में बनवाए जा रहे आंगनबाड़ी कक्ष मे अनियमितता को लेकर ग्रामिणो ने नाराजगी जाहिर करते हुये खन्ड विकास अधिकारी बभनी को ज्ञापन सौपा ।

image

ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम पंचायत के द्वारा बनवाए जा रहे आंगनबाड़ी कक्ष में मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग न करके घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जहां मानक के अनुसार एक नंबर के इंट के जगह पर लोकल ईट और घटिया बालू लगाया जा रहा है मानक के अनुसार सिमेंट का प्रयोग न कर 15/1के मसाला का प्रयोग किया गया जहां गुस्साए ग्रामीणों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए जांच हो जाने तक प्रार्थनापत्र लिखकर विकास खंड अधिकारी को ज्ञापन सौप कर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस कार्य में चल रही लापरवाही को देखते हुए जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है इस दौरान राम लल्लू दुबे अमरनाथ भोला छोटेलाल रामचंद्र विवेकानंद अजय कुमार सरजू प्रसाद उमेश दुबे इंद्रेश दुबे समेत पचीसो लोग मौजूद रहे।

Translate »