सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

रोहित सिंह/ पंकज सिंह@sncurjanchal

image

म्योरपुर विकास खण्ड अन्तर्गत कुदरी ग्राम पंचायत में जो मनरुटोला से लीलासी मोड़ म्योरपुर के बीच में नए रोड निर्माण किया जा रहा है जो अभी से ही सड़क जर्जर हो जा रही है और इसमें ग्रामीणों का कहना है कि मानक के अनुरूप रोड का कार्य नही किया जा रहा है एवं पूरी तरह से मैटेरियल रोड निर्माण में नहीं दी जा रही है रोड के ऊपर ही मैटेरियल डालकर बनाया जा रहा है, जिससे सोलिंग उघड़ जा रहा है अभी से ही रोड पूरा जर्जर दिख रहा है पक्की रोड को बिना उखाड़े रोड बनाया जा रहा है उसी पर सोलिंग डाला जा रहा है और ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रोड एक वर्ष के अंदर ही खराब हो जाएगी युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सभी युवक मंगल दल के कार्यकर्ता जिलाधिकारी महोदय जी से आग्रह है कि इस रोड का निर्माण अच्छे से और सुचारू रूप से करने का कृपा करें।वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विनीत कुमार ने बताया कि जितनी रोड की चौड़ाई है उससे भी कम बनाया जा रहा है वहीं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार गुप्ता जी ने मांग किया कि रोड को जल्द से जल्द बढ़िया बनाया जाए नहीं तो हम लोग पूरे ग्रामीण मिलकर रोड पर बैठ जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकारिणी सदस्य रितेश जयसवाल ने बताया कि यह रोड खराब बनाया जा रहा है मैं स्वयं जाकर तहसील दिवस में स्वंय प्रार्थना पत्र दूंगा और इसमें रोड के ऊपर पानी से अच्छा छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है । इस मौके पर ग्रामीणों में आवेश कुमार, विजय , शंकर,सतनारायण गोविंद, शिवकुमार, कमलेश, सौरभ, रविंद्र, सुरेंद्र ,अंकित, राजबिहारी, विकाश गुप्ता ,दिनेश, विनोद, बल्ली सिंह ,श्री राम, महेंदर एवं गांव के तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

image

Translate »