छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे गाँव के जंगली इलाके में बीजपुर पुलिस ने की सघन काम्बिंग

रामजियावन गुप्ता
image
बीजपुर/सोनभद्र आगामी लोक सभा चुनाव 2019  के मद्देनजर जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देशो के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरिश्चंद सरोज ने अपने हमराहियों के साथ थानाक्षेत्र की सीमा से सटे  छत्तीसगढ़ के गाँव  के जंगलों में रविवार को सघन काम्बिंग की।  प्रभारी  निरीक्षक श्री सरोज ने अपने हमराहियों के साथ छत्तीसगढ़ की  सीमा से सटे ग्राम सभा जलजलिया,नवाटोला एवम रजमिलान के जंगली इलाकों में सघन काम्बिंग करके वहाँ मिले ग्रामीणों को भयमुक्त होकर मतदान करने और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु आगाह किया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि यदि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अपने क्षेत्र के गाँव अथवा जंगल में देखे तो इस बात की जानकारी वे उसी वक्त गोपनीय तरीके से पुलिस को अवश्य दे। पुलिस ग्रामीणों द्वारा बताएं गए हर बात को गोपनीय रखकर संदिग्ध व्यक्ति से उनकी पूरी तरह से रक्षा करने का काम करेगी। उन्होंने ग्रामीणों को काम्बिंग के दौरान पूरी तरह से आश्वस्त किया कि वे अपनी समस्या को निडर होकर पुलिस के समक्ष रखे ताकि पुलिस बिधिक रूप से उनकी समस्या का समाधान कर सके पुलिस  सदैव उनके समस्या के समाधान हेतु तत्पर है एवं भविष्य में भी रहेगी । पुलिस कभी भी अपने कर्तव्य से बिमुख नहीं होगी। अपने कर्तव्य पालन में पुलिस को कोई भी बाधा रोक नहीं पाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से शिक्षा व खाद्यान वितरण आदि के बावत भी जानकारियाँ हाशिल की । इसी कड़ी में विभिन्न थानों से आये हुए पुलिस बल के जवान, निरीक्षक, उपनिरीक्षकगण  पी ए सी बल के जवानों के साथ मध्यप्रदेश की सीमा से सटे सिरसोती आदि ग्रामों के जंगलों में भी सघन काम्बिंग करके ग्रामीणों में भय मुक्त का वातावरण उत्पन्न करने में कामयाब रहे।

Translate »