एनसीएल अंतर क्षेत्रीय विद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता में निगाही बना विजेता

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अंतर क्षेत्रीय विद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता का बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबला निगाही क्षेत्र व बीना क्षेत्र की टीमों के बीच हुआ, जिसमें निगाही की टीम ने बीना की टीम को 1-0 से हराकर खिताब जीता।चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 13 से 16 मार्च को अमलोरी क्षेत्र के वसुंधरा स्टेडियम में आयोजित की गई, जिसमें एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों की 11 टीमों ने भाग लिया। टीमों को 2 पूल में बांट कर मैच आयोजित किये गए। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच निगाही और मुख्यालय की टीमों के बीच खेला गया व दूसरा सेमीफाइनल जयंत और बीना की टीमों के बीच हुआ।प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के समापन समारोह में एनसीएल के कार्मिक प्रमुख व महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री चार्ल्स जुस्टर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, समारोह में एनसीएल के कल्याण विभाग के प्रमुख श्री एस.एस. हसन, अमलोरी क्षेत्र के परियोजना अधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद, श्रमिक संघ प्रतिनिधि, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य एवं अमलोरी क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।मुख्य अतिथि श्री जुस्टर ने विजेता टीम के खिलाडियों को ट्रैक-सूट देने की घोषणा की। साथ ही, खेल भावना से प्रतियोगिता खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की और सिंगरौली क्षेत्र में खिलाड़ियों के उत्थान के लिए एनसीएल की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अमलोरी क्षेत्र के कार्मिक विभाग की टीम और मुख्यालय के कल्याण विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Translate »