बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के पार्किंग एरिया में खड़ी 100 कारों में आग लगी

[ad_1]


बेंगलुरु. एयरो इंडिया शो के कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग में आग लगने से करीब 80 से 100 कारें जल गईं। बताया गया है कि पहले घास में आग लगी थी। इसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ती हुई कारों तक पहुंच गई। हादसे में किसी व्यक्ति या विमान को नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल विभाग के अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि आग किसी कार से लीक हुए पेट्रोल की वजह से लगी। हालांकि, जब आग लगी तब तक शो का सुबह का सत्र खत्म हो चुका था।

चौथे दिन शो देखने आई भारी भीड़
एयरो इंडिया शो के पहले तीन दिन सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही आने की अनुमति थी। हालांकि, आखिरी दो दिन के लिए इसमें पब्लिक को भी आने की अनुमति दे गई थी। इसके चलते पार्किंग में काफी कारें खड़ी थीं।

रिहर्सल के दौरान आपस में टकराए थे दो विमान

एयरो इंडिया शो के आगाज से पहले भी रिहर्सल के दौरानबड़ा हादसा हुआ था। येलहांका एयरबेस से रिहर्सल के लिए उड़े वायुसेना की एयरोबेटिक्स टीम सूर्य किरण के दो हॉक्स विमान हवा में टकरा गए। इससे एक पायलट (विंग कमांडर) साहिल गांधी की मौत हो गई, जबकि दो पायलट पैराशूट के सहारे बच निकले थे। हालांकि, गिरने के बाद उन्हें चोटें आई थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Aero India Show: Fire in Car parking news and updates

[ad_2]
Source link

Translate »