बजाज ने सिर्फ 563 रुपए बढ़ाकर अपनी पॉपुलर बाइक को बना दिया हाईटेक, सेफ्टी के लिए जोड़ा दिया ये नया फीचर

[ad_1]


ऑटो डेस्क। बजाज ने अपनी पॉपुलर बाइक डिस्कवर 110 में CBS के साथ अपडेट किया है। जिसके बाद इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 53,273 रुपए हो गई है। नॉन-CBS वेरिएंट की कीमत 52,710 रुपए है। दोनों बाइक की कीमत में 563 रुपए का अंतर है। कंपनी डिस्कवर 125 का पहले ही CBS वेरिएंट लॉन्च कर चुकी है। बता दें कि सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों के मुताबिक 1 अप्रैल, 2019 से बाइक में ABS/CBS होना जरूरी है।

क्या है ABS/CBS और क्यों जरूरी?

ABS को एंटरी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और CBS को कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम कहा जाता है। इस फीचर के चलते बाइक या स्कूटर की स्पीड को जल्दी कंट्रोल किया जाता है। CBS गाड़ी के दोनों टायर्स को एक साथ ब्रेक लगता है। जिससे गाड़ी के स्किड होने के चांस कम हो जाता है और स्पीड जल्दी कंट्रोल होती है।

डिस्कवर 100 के फीचर्स

बजाज डिस्कवर 100 में 115.45cc का इंजन दिया है। ये 8.6hp पर 7,000rpm पावर और 9.81Nm पर 5,000rpm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के सेल्फ और किक दोनों वेरिएंट आते हैं। इसमें 8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 82.4 km का माइलेज देती है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला TVS Victor 110 Drum (Rs 53,347), Honda CD110 Dream CBS DLX (Rs 52,597) और Hero Passion Pro 110 Drum (Rs 55,200) से होता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


2019 Bajaj Discover 110 Update With CBS Features Ex-Showroom Priced at Rs 53,273

[ad_2]
Source link

Translate »