जहरीली शराब पीने से 15 महिलाओं समेत 25 की मौत, दो अफसर निलंबित

[ad_1]


गुवाहाटी. असम के गोलाघाट जिले स्थित एक चाय बागान में जहरीली शराब पीने से 15 महिलाओं समेत कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। 40 से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना गुरुवार रात यहां से 300 किलोमीटर दूर गोलाघाट में सलमोरा चाय बागान की है। राज्य सरकार ने घटना पर दुख जताते हुए आबकारी विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

गोलाघाट जिले के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक (ज्वाइंट डायरेक्टर) रातिन बोरदोलोई ने बताया, ‘मृतकों में 15 महिलाएं और 10 पुरुष हैं। 18 लोगों की मौत गोलाघाट जिला अस्पताल में हुई है।’ उन्होंने बताया, ‘शराब पीने के बाद लोगों ने उल्टी आने और सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हम लोगों ने उन्हें बचाने के पूरेप्रयास किए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।’ वहीं, जोरहाट अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया, ‘इलाज के लिए कुल 55 लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया था। इनमें से सात की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य 48 का अभी इलाज चल रहा है।’

एक ही दुकान से खरीदा गया था शराब का स्टॉक

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार रात चाय बागान में कुछ लोगों ने शराब पी थी। इन लोगों ने एक ही दुकान से शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद कुछ लोगों की हालततुरंत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और अवैध शराब विक्रेताओं की मिलीभगत है। पुलिस की शह पर ही इलाके में अवैध शराब बेची जा रही है।

मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया, आबकारी मंत्री ने तीन दिन में रिपोर्ट मांगी

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए जिले में एक टीम को भेजा है। प्रदेश के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच समिति को तीन दिन के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।शुक्लाबैद्य ने कहा, ‘राज्य सरकार ने घटना के लिए जिम्मेदार आबकारी विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। हमने आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त संजीब मेधी की अगुआई में चार सदस्यीय टीम गठित की है, जो इस घटना की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर, खामियां दूर करने के लिए राज्य भर में कड़े कदम उठाए जाएंगे।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जोरहाट अस्पताल में जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों का इलाज चल रहा है।


जहरीली शराब पीने से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

[ad_2]
Source link

Translate »