प्रमाणपत्र वितरण के साथ ही लेखापाल का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, सिखाये गये पंचसूत्रा पालन एवं लेखांकन के गुड़

@भीमकुमार
दुद्धी सोनभद्र:  उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत इन्टेन्सिव ब्लॉक दुद्धि के विभिन्न छः जगहों पर पिछले चार दिनों से चल रहा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरण के साथ ही सम्पन्न हो गया।

image

ब्लॉक एंकर पर्सन जय कुमार जोशी ने बताया कि ब्लॉक दुद्धि में जनवरी माह तक 1106 लेखापाल कार्यरत थे। जिसमें से मात्र 453 ही प्रशिक्षित थे। फरबरी माह में सभी अप्रशिक्षित लेखापापालों का प्रशिक्षण करवाकर कार्य पूर्ण कर लिया गया। इस चार दिनों में प्रशिक्षण के दौरान महिला लेखापापालों को स्वयं सहायता समूह की अवधारणा एवं प्रबन्धन के साथ साथ लेखांकन की बारीकियों को प्रमुखता से सिखाया जा गया है। उन्होंने बताया कि आजीविका मिशन में समूह सदस्यों एवं कैडरों के क्षमतावर्धन पर प्रमुखता से जोड़ दिया जाता है।

image

पतरिहा में मृत्युंजय कुमार तथा प्रशिक्षक संगीता देवी एवं समिना खातून, खजुरी में जितेंद्र कुमार तथा प्रशिक्षक सोनी देवी,  कटौन्धी में पूनम कुमारी एवं प्रशिक्षक सुनीता देवी एवं पुष्पा देवी,  महुअरिया में प्रशिक्षक मिना देवी एवं शकुन्तला,  छत्तरपुर में सीताराम कुमार एवं प्रशिक्षक पूनम देवी एवं फूलमति , धरतिडोलवा में मिथिलेश कुमार एवं प्रशिक्षक रेशमा खातून एवं तारा देवी के हाथों सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण कर शुभकामना दिया गया एवं प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति की गई।

Translate »