संत शिरोमणि का जन्मदिन जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुति व गीत गायन के साथ मनाया गया

विंढमगंज /सोनभद्र(प्रभात कुमार)विकासखंड दुध्दी के ग्राम पंचायत बुटबेढवा में महावीर जी मंदिर हनुमान मंदिर के विशाल भू-भाग पर बीती रात्रि को ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक के अध्यक्षता में संत शिरोमणि का जन्मदिन जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुति व गीत गायन के साथ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तेज प्रताप सिंह मौर्य ने  संत शिरोमणि की प्रतिमा पर दीप व पुष्प जलाकर किया।

image

 गौरतलब है कि बीते 3 वर्षों से ग्राम पंचायत बुटबेड़वा के अंबेडकर नगर में संत शिरोमणि जी का जन्मदिन मनाया जाता रहा है इसी क्रम में बीती रात्रि को संत शिरोमणि की जयंती मनाई गई जयंती के शुभारंभ के पश्चात मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथि इंजीनियर चंद्र प्रकाश ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी एक विद्वान व समाज सुधारक थे इनकी विद्वता से आपसी भाईचारा में काफी हद तक सुधार हुआ रविदास जी महान समाज सुधारक के साथ-साथ एक दार्शनिक व्यक्ति थे उन्होंने विभिन्न प्रकार के आध्यात्मिक सामाजिक संदेश दिए हैं
image

जिस पर हम लोग चलकर अपने समाज में फैल रही बुराइयों को दूर करने का प्रयास तेजी से कर रहे हैं वहीं मुख्य अतिथि तेज प्रताप सिंह मोर्य ने जयंती के शुभारंभ के बाद अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास जी अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं और जीवन उपयोगी आयामों को स्पष्ट करते हुए  उन्होंने नर को ही नारायण बताया उन्होंने बताया कि समय का वह दौर था जब समाज छुआछूत जाति पति के दलदल में फंस कर विनाश की तरफ बढ़ रहा था ऐसे समय में गुरु रविदास का जन्म हुआ था  उनके अंदर समाज में फैल रही बुराइयां व कुर्तियां को दूर करने के लिए बीड़ा उठाया तथा समाज को नया आयाम देने के लिए तरह-तरह के आध्यात्मिक पुस्तकें भी इन्होंने लिखा जिस पर समाज तेजी से परिवर्तन हो रहा है वहीं रविदास जी की जयंती पर आरडीएस पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा देश में हुए पुलवामा हमले पर नाटक प्रस्तुत किया जिसे देख कर दर्शक दीर्घा में मौजूद महिला व पुरुषों के आंखें नम हो गई वहीं मऊ से चलकर आए किशोर कुमार पगला ने अपने साथी कलाकार ममता बोध के साथ मिलकर संत शिरोमणि व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर  गायन करके खूब वाहवाही लूटी इस दौरान भीमराव अंबेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार भारती बलराम कुमार नित्यानंद भारती सत्यानंद भारती संजय कुमार पप्पू भारती सुरेश देहाती सोबरन भारती मुन्ना लाल गौतम श्रवण कुमार भारती के साथ साथ अवधेश कनौजिया मौके पर मौजूद थे पूरे कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रकाश सिंह ने किया।

Translate »