क्षेत्र के विकास के लिए हर प्रयास किये जायेंगे-मान सिंह गोड़

पिछड़े क्षेत्र का कलंक मिटाना ही प्राथमिकता
प्रदेश एवं केंद्र सरकार सोनभद्र के विकास के लिए है कृत संकल्प
रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal
image
म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण अँचलों के सर्वागींण विकास के लिए हर प्रयास किया जायेंगे। गांव में शहरों जैसी सुविधाएं सुलभ कराने के लिए पूरा प्रयास कर रहा हूं गांव में आम सुविधाएं सुलभ होंगी बस आपका सहयोग चाहिए उक्त बातें म्योरपुर जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ ने ग्राम पंचायत परनी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने ग्रामीणों से कहां की वह सहयोग करें प्रत्येक घर को संपर्क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा केंद्र एवं प्रदेश सरकार के साथ साथ नीति आयोग भी हमारे जनपद के पिछड़ेपन को दूर करने को कृत संकल्प है।इस दौरान ग्राम पंचायत परनी में जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदुलार गोड़ द्वारा संयुक्त रूप से सीसी रोड निर्माण कार्य दो स्थानों पर शुभारंभ भी किया गया साथ ही साथ किरवानी गांव में छठ घाट का निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़ विधि-विधान पूर्वक पूजन कर किया गया । इस मौके पर गणेश जायसवाल, अनिरुद्ध रौनियार, रामेश्वर रौनियार, भूपेंद्र रौनियार, विदेश रौनियार, संजय सिंह, सुधीर, ग्राम प्रधान मनोज यादव, अशोक यादव, शिव प्रसाद, अनूप कुमार, मनरूप,अनिल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
image

Translate »