पाकिस्तान 4 विकेट से जीता, विंडीज को पहली बार वनडे सीरीज में हराया

[ad_1]


दुबई. यहां के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज 2-1 से जीत ली।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज जीती है। इस जीत से पाकिस्तानी टीम अगले सोमवार को जारी होने वाली आईसीसी महिला वनडे टीम रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। अभी वह सातवें नंबर पर है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

पाकिस्तान ने 16 गेंद शेष रहते जीता मैच
वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 47.3 ओवर में 159 रन पर पवेलियन लौट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 47.2 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान की जीत में सिदरा, दियाना और नशारा की अहम भूमिका

पाकिस्तान की जीत में सिदरा अमीन, दियाना बेग और नशारा संधू की अहम भूमिका रही। दियाना ने 42 और नशारा ने 21 रन देकर 3-3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं, ओपनर सिदरा ने 107 गेंद में 52 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


वनडे सीरीज ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान की महिला टीम।

[ad_2]
Source link

Translate »