गुरमा/ सोनभद्र(मोहन गुप्ता) बीते रविवार को देर शाम तक मुख्यालय से सुदुर व अंतिम छोर के गॉव ग्राम सभा नेवारी के पड़ाव मैदान में लाल सलाम और इंकलाबी नारों के बिच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( सीपीआई) की सम्पन्न हुयी जन सभा | सभा के बाद सहयोगी जन संगठन उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन की स्थानीय ब्रॉच कमेटी का भी किया गया गठन | रविवार की सुबह 11-00 बजे से सीपीआई और खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले सैकड़ों की तादात में ग्रामीण महिलाए और पुरुष नेवारी स्थित पड़ाव मैदान में पंहुच कर मजदूर एकता जिंदाबाद.. रोजी रोटी दे न सके जो, वह सकार निक्कमी है, जो सरकार निक्कमी है वह सरकार बदलनी है..ग्रामीण मजदूर एकता जिंदाबाद

image

इंकलाब जिंदाबाद..और लाल सलाम जैसे नारें लगाने लगे तो आप पास के लोगो का ध्यान मैदान की ओर अपने आप आकर्षित हो गया और लोग भारी संख्या में इक्कठा हो गये | जहॉ पार्टी के जिला मंत्री कामरेड रामरक्षा और मन बहोरी जी की संयुक्त अध्यक्षता में शुरु हुयी जन सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी और यूनियन के वक्ताओं ने कहा कि आज भी इस क्षेत्र  का विकास जस का तस रुक सा गया  है, सरकारें बदल रहीं हैं पर यहॉ के हालात नहीं बदल रहें , मध्य प्रदेश और उ० प्र० की सीमा वाला यह क्षेत्र आज भी विकास से कोसो दूर का मिशाल  सा बना हुआ है , सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं तो दूर इस क्षेत्र में बिजली, पानी और रोजगार तक की भी समुचित  व्यवस्थाएं नहीं हैं | यहॉ का 80 फिसदी ग्रामीण मजदूर रोजी रोटी की तलाश में  बड़े शहरों की ओर जाने के लिए मजबूर है और लगातार जा भी रहा है जिसके लिए शासन ,प्रशासन और यहॉ के चुने हुए प्रतिनीधिगण सभी जिम्मेदार है |

image

इस क्षेत्र की भौगोलीक स्थिति भी बेहतर नहीं , उबड़ खाबड़ और पथरीली जमींन भी खेतिहरों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं जिसकी वजह से यह क्षेत्र आर्थिक रुप से भी और पिछड़ापन का शिकार है , और सरकार द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई  सकारात्मक पहल का भी नहीं किया जाना एक दुर्भाग्य ही है |
वक्ताओं ने कहा जिसके लिए यहॉ के वंचित समाज के लोगो को अपनी एकता का परिचय देते हुए हक और इस क्षेत्र के विकास के लिए लामबंदी में तेजी लाते हुए आगे आना होगा और सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज कराना होगा तभी संभव है की ये सरकारें और प्रतिनीधी इस क्षेत्र के लिए हाथ पैर दौड़ाएं | यह क्षेत्र पुरी तरह से ग्रामीण और खेतिहर मजदूरों वाला क्षेत्र है जिनके विकास के पार्टी और युनियन के लोग प्रतिबद्ध हैं , पार्टी आने वाले दिनों इस क्षेत्र के लिए हर स्तर से आंदोलन करेगी  और सरकारों तक समस्याओं को अवगत कराने का काम करेगी |देर शाम तक चली जनसभा के समापन के बाद सीपीआई की सहयोगी जनसंगठन  उ० प्र० खेत मजदूर यूनियन की  नेवारी ब्रॉच ईकाई के लिए 65 सदस्यों वाली कार्यकारणी  भी गठन किया गया | जिसमें सर्वसम्मति से दूधनाथ को अध्यक्ष , हिरालाल व विनोद कुमार को उपाध्यक्ष , चौधरी कोल को मंत्री , बबोली विश्वकर्मा व श्रीमती हिरावती कन्नौजिया को सहायक मंत्री , बाबूलाल गुप्ता को संगठन मंत्री , श्रीमती रेखा देवी , मनीष भारती व सफेद लाल को प्रचारमंत्री व कोषाध्यक्ष के पद हेतु चुन कर यूनियन का दायित्व सौंपा गया |
इस मौके पर म्रमुख रुप से ढा० आर के शर्मा , बसावन गुप्ता , रामलाल बारी, राज कुमार देहाती , कमला प्रसाद , हृदयनरायण गुप्ता , बिहारी विश्वकर्मा, केदार गुप्ता , लल्लू प्रसाद , रामपति बैसवार, बृजलाल तिवारी, मुसाफिर प्रसाद, गुलाल मौर्या, रामबली बैगा, टॉगा प्रसाद बैगा, गौतम भारती,
बिहारी विश्वकर्मा, हिरालाल भारती, महेन्द्र पाल, सोमरिया देवी, रेशमी देवी, कल्लू गुप्ता , शंकर प्रसाद , गुड्डू कन्नौजिया ,अलगू कोल , दलगंजन आदि मौजुद रहे और पुरे कार्यक्रम का संचालन मजदूर नेता कामरेड अमर नाथ सूर्य जी ने किया |

Translate »